India best medical college: नीट यूजी के नतीजे जारी हो चुके हैं. इस खबर में देश में दिल्ली एम्स के अलावा देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के नाम.
Trending Photos
Top Medical Colleges: नीट यूजी का रिजल्ट जारी हो चुका है. वहीं, नतीजों के साथ कॉलेज एडमिशन के लिए कट-ऑफ, ओवरऑल पास प्रतिशत, टापर्स की लिस्ट सहित कई डिटेल्स एनटीए ने जारी किया है. इस साल करीब 22 लाख से अधिक छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी. इनमें से करीब 12 लाख उम्मीदवार ही इस परीक्षा को पास कर पाए हैं. वहीं, टॉप रैंक होल्डर्स का सपना होता है कि उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिशन मिले. ये कॉलेज हर नीट कैंडिडेट्स का एक सपना होता है. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल्ली एम्स के अलावा एनआईआरएफ के अनुसार, देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के नाम.
ये हैं देश के टॉप मेडिकल कॉलेज (Best Medical College in India)
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बेंगलुरु
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (केएमसी), मणिपाल
मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई
नीट यूजी परीक्षा 2025 टॉप 10 रैंक होल्डर्स लिस्ट
महेश कुमार
उत्कर्ष अवधिया
क्रिशग्न जोशी
मरीनाल किशोर
अवीका अग्रवाल
जेनिल विनोदाभाई
केशव मित्तल
झा भव्या चिराग
हर्ष केदावत
आरव अग्रवाल
बता दें, नीट यूजी 2025 की कट-ऑफ दो प्रकार की होती है. क्वालिफाइंग कटऑफ और एडमिशन कट-ऑफ. क्वालिफाइंग कटऑफ वो न्यूनतम नंबर होता है, जो कैंडिडेट्स को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए चाहिए होते है. वहीं, एडमिशन कट-ऑफ वो आखिरी रैंक है, जिसपर किसी कैंडिडेट को स्पेशल मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
ये है नीट यूजी 2025 का कट-ऑफ
UR/EWS (50वां परसेंटाइल): 686-144 अंक
OBC (40वां परसेंटाइल): 143-113 अंक
SC (40वां परसेंटाइल): 143-113 अंक
ST (40वां परसेंटाइल): 143-113 अंक
UR/EWS, PwBD (45वां परसेंटाइल): 143-127 अंक
OBC, PwBD (40वां परसेंटाइल): 126-113 अंक
SC, PwBD (40वां परसेंटाइल): 126-113 अंक
ST, PwBD (40वां परसेंटाइल): 126-113 अंक