SBI PO प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा हॉल टिकट डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12664505

SBI PO प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा हॉल टिकट डाउनलोड

State Bank of India (SBI): एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा केंद्र की जानकारी, रिपोर्टिंग का समय जैसी जानकारी होती है.

SBI PO प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा हॉल टिकट डाउनलोड

SBI PO prelims admit card 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज, 28 फरवरी 2025 को प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार 24 मार्च 2025 तक हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.

हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन की जानकारी देनी होगी. SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 8, 16 और 24 मार्च 2025 को होने वाली है. परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी के साथ एक वैध फोटो आईडी ले जानी होगी.

एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा केंद्र की जानकारी, रिपोर्टिंग का समय और सामान्य निर्देश जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है. उम्मीदवारों को सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करनी चाहिए और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को देनी चाहिए.

अमेरिका में काम करने का 'सीक्रेट' तरीका! जॉब ऑफर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत!

SBI PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025: डाउनलोड करने के स्टेप

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से SBI PO एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.

  • sbi.co.in पर आधिकारिक SBI वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर "SBI PO एडमिट कार्ड 2025" लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन जानकारी दर्ज करें.

  • SBI PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. इसके अलावा इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.

  • ऑप्शनल रूप से, उम्मीदवार SBI PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

  • SBI PO admit card download Here

CA परीक्षा की टेंशन खत्म! ICAI लाया 'गुरु' सीरीज, ऐसे करें तैयारी!

एग्जाम स्ट्रेस? हैरी पॉटर के ये 8 मंत्र, पल में दूर करेंगे टेंशन!

About the Author
author img
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा 2013 से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदुस्तान अखबार से करियर की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, NBT में भी काम किया. साल 2016 में डिजिटल मीडिया में कदम रखा और जनसत्ता डॉट कॉम से ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;