विदेश जाकर करनी है पढ़ाई? ये है अमेरिका की टॉप-10 पब्लिक यूनिवर्सिटी, जानें फीस के साथ पूरी डिटेल!
Advertisement
trendingNow12752864

विदेश जाकर करनी है पढ़ाई? ये है अमेरिका की टॉप-10 पब्लिक यूनिवर्सिटी, जानें फीस के साथ पूरी डिटेल!

Top Public University in USA: अगर आप भी विदेश जाकर पढ़ने की सोच रहे हैं तो इस खबर में पढ़े अमेरिका की टॉप पब्लिक यूनिवर्सिटी के नाम. 

विदेश जाकर करनी है पढ़ाई? ये है अमेरिका की टॉप-10 पब्लिक यूनिवर्सिटी, जानें फीस के साथ पूरी डिटेल!

Top University in USA: वैसे तो दुनिया भर में कई सारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज है, जहां छात्र पढ़ाई के लिए जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है प्राइवेट के अलावा अमेरिका में कई पब्लिक यूनिवर्सिटी भी हैं, जहां प्राइवेट के मुकाबले कम फीस है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं अमेरिका की टॉप 10 सरकारी यूनिवर्सिटी के नाम. इस संस्थान से आप आगे की पढ़ाई कर सकते हैं. 

कई बार देखा जाता है कि छात्र पढ़ाई के लिए बाहर जाने की सोचते हैं, लेकिन प्राइवेट संस्थानों की फीस की वजह से और रहने-खाने के खर्चों के कारण वह नहीं जा पाते हैं. ऐसे में आप नीचे दिए गए यूनिवर्सिटी को हायर एजुकेशन के लिए अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.  

  1. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया - बर्कले (फीस- 35 लाख - 50 लाख से ज्यादा)

  2. यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन - एन आर्बर (फीस- 38 लाख - 55 लाख से ज्यादा)

  3. यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया (फीस- 37 लाख - 53 लाख से ज्यादा)

  4. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास - ऑस्टिन (फीस- 30 लाख - 45 लाख से ज्यादा)

  5. यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन - मैडिसन (फीस- 32 लाख - 48 लाख से ज्यादा)

  6. यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन (फीस- 36 लाख - 52 लाख से ज्यादा)

  7. यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना - चैपल हिल (फीस: 28 लाख - 42 लाख से ज्यादा)

  8. ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी (फीस- 30 लाख - 45 लाख से ज्यादा)

  9. इंडियाना यूनिवर्सिटी - ब्लूमिंगटन (फीस- 26 लाख - 41 लाख से ज्यादा)

  10. यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा (फीस- 25 लाख - 40 लाख से ज्यादा)

ये भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें, ये फीस एक सामान्य जानकारी पर बताई गई है. आपको एडमिशन के वक्त या फिर फॉर्म भरते वक्त अपने कोर्स और कॉलेज की रैंकिंग के हिसाब फीस बताई जाएगी. ऐसे में फीस के सही आंकड़ों के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करें. 

 ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए इस बैंक में निकली 400 पदों पर वैकेंसी, सैलरी 85920 तक! जानें कैसे करें अप्लाई

About the Author
author img
मुस्कान चौरसिया

ज़ी न्यूज में एजुकेशन डेस्क का हिस्सा हैं. देशभर से जुड़ी शैक्षणिक नीतियों, परीक्षाओं, एडमिशन, करियर गाइडेंस और छात्रों से संबंधित खबरें लिखती हैं. जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;