UPSC Questions: यूपीएससी में सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट का सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी है.
Trending Photos
UPSC Interview Question And Answer: यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही सफलता हासिल कर पाते हैं. अगर आप एक यूपीएससी कैंडिडेट हैं, तो आपका सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसलिए हम आपके लिए डेली 10 जीएस के सवाल और जवाब लेकर आ रहे हैं, जो न सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाएगा. बल्कि, देश-दुनिया के बारे में सोचने और समझने की क्षमता को विकसित करेगा.
सवाल 1: मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
जवाब: मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी थे.
सवाल 2: मुगल दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था?
जवाब: मुगल दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज 'कैप्टन हॉकिन्स' था.
सवाल 3: महात्मा गांधी ने सबसे पहले सत्याग्रह कहां से शुरू किया था?
जवाब: महात्मा गांधी ने 1917 में बिहार के चंपारण जिले से अपना पहला सत्याग्रह शुरू किया था.
सवाल 4: वेदों की संख्या कितनी और कौन-कौन सी है?
जवाब: वेदों की कुल संख्या 4 हैं और वो ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद और अथर्ववेद हैं.
सवाल 5: भारत की पहली फिल्म कौन सी थी?
जवाब: भारत की पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' है, जो 1913 में रिलीज हुई थी.
भारत की पहली महिला डॉक्टर कौन थीं, जिन्होंने छोटी उम्र में बनाया बड़ा कीर्तिमान
सवाल 6: भारत की पहली बोलती फिल्म कौन सी थी?
जवाब: भारत की पहली बोलती फिल्म 'आलम आरा' है, जो 1931 में रिलीज हुई थी.
सवाल 7: दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कहां है?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल 'सिटी मोंटेसरी स्कूल' (CMS) है, जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ में स्थित है.
सवाल 8: भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
जवाब: भारत का कोई आधिकारिक राष्ट्रीय भोजन नहीं है, लेकिन खिचड़ी को अक्सर भारत का राष्ट्रीय भोजन माना जाता है.
सवाल 9: मनुष्य की एक आंख का वजन कितना होता है?
जवाब: मनुष्य की एक आंख का वजन लगभग 7.5 से 8 ग्राम होता है.
सवाल 10: एक इंसान अपनी जिंदगी के कितने साल सोते हुए बिता देता है?
जवाब: एक इंसान अपनी जिंदगी का लगभग 25 साल सोते हुए गुजार देता है.
एक पेड़ पर 10 पक्षी हैं और शिकारी ने 1 को मार दिया,अब पेड़ पर कितने पक्षी बचे होंगे?