UPSC Interview Questions: दुनिया के किस देश में एक भी मंदिर नहीं है?
Advertisement
trendingNow12819761

UPSC Interview Questions: दुनिया के किस देश में एक भी मंदिर नहीं है?

UPSC Questions: यूपीएससी देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. जिसमें सफलता हासिल करने के लिए उम्मीदवार का सामान्य अध्ययन (General Studies) का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है.

 

UPSC Interview Questions: दुनिया के किस देश में एक भी मंदिर नहीं है?

UPSC Interview Question And Answer: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें सफलता हासिल करने के लिए किसी भी उम्मीदवार का सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. यूपीएससी में देश-दुनिया से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं. अगर आप भी एक यूपीएससी एस्पिरेंट हैं, तो ये जानकारी आपके लिए हैं, क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए जनरल नॉलेज के 10 बेहतरीन सवाल और उसके जवाब लेकर आए हैं. जो आपके नॉलेज को बढ़ाने में मदद करेगा. आप चाहें तो इन सवालों को आगे के लिए नोट भी कर के रख सकते हैं. 

सवाल 1: 1930 में गांधी जी ने किस आंदोलन की शुरुआत की थी?
जवाब: 1930 में गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन (Civil Disobedience Movement) की शुरुआत की थी.

सवाल 2: भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे? 
जवाब: भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे. 

सवाल 3: रविन्द्र नाथ टैगोर को साहित्य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया था? 
जवाब: रविन्द्र नाथ टैगोर को 1913 में नोबेल पुरस्कार मिला था. 

सवाल 4: दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी? 
जवाब: दिल्ली भारत की राजधानी 1911 में बनी . 

सवाल 5: सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है? 
जवाब: सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह शुक्र है. 

इधर जैसे-तैसे घर का खर्च चलाते हैं मां-बाप, उधर बेटी ने NEET में गाड़ दिए झंडे

सवाल 6: बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है? 
जवाब: बिहू आसाम का प्रसिद्ध त्योहार है. 

सवाल 7: सिख धर्म के संस्थापक कौन हैंं? 
जवाब: सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी हैं. 

सवाल 8: भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या था? 
जवाब: भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया (IBI) था.

सवाल 9: भारत ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप कब जीता था? 
जवाब: भारत ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप 1983 में जीता था.

सवाल 10: विश्व के किस देश में एक भी मंदिर नही है?
जवाब: उत्तर कोरिया और वेटिकन सिटी में एक भी मंदिर नहीं है.

एक बार मिली निराशा, लगातार 3 बार UPSC क्रैक कर गाड़ा झंडा, IAS बन ऐसे बनी मिसाल

About the Author
author img
दीपा मिश्रा

दीपा ज़ी न्यूज में सब एडिटर. दरभंगा की रहने वाली दीपा मिश्रा ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी न्यूज़ से की. एजुकेशन डेस्क पर काम कर रही हैं. पत्रकारिता के साथ नई जानकारियों को इकट्ठा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;