UPSC Interview Questions: किस अंग को RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है?
Advertisement
trendingNow12843229

UPSC Interview Questions: किस अंग को RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है?

UPSC Questions: यूपीएससी की परीक्षा में किसी भी क्षेत्र और विषय से सामान्य अध्ययन (General Studies) के सवाल पूछे जा सकते हैं. इसलिए ये दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. 

UPSC Interview Questions: किस अंग को RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है?

UPSC Interview Question And Answer: यूपीएससी देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही सफलता हासिल कर पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा में किसी भी विषय और क्षेत्र से सवाल पूछे जा सकते हैं. ऐसे में अगर आप एक यूपीएससी कैंडिडेट हैं, तो आपका सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसलिए हम आपके लिए डेली 10 जीएस के सवाल और जवाब लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाएगा. बल्कि, देश-दुनिया के बारे में सोचने और समझने की क्षमता को विकसित करेगा. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाब को नोट भी कर के रख सकते हैं. 

सवाल 1: राज्यसभा के प्रथम चेयरमैन कौन थे?
जवाब:  राज्यसभा के प्रथम चेयरमैन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे.
 
सवाल 2: लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर थे. 

सवाल 3: भारत में परमाणु परीक्षण अधिकतर किस स्थान पर हुए हैं?
जवाब: भारत में परमाणु परीक्षण अधिकतर पोखरण में हुए हैं. 

सवाल 4: लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? 
जवाब: लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 25 साल होनी चाहिए. 

सवाल 5: दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान अंटार्कटिका है. 

JoSAA छठे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी, यहां josaa.nic.in से ऐसे करें चेक

सवाल 6: दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कौन सी थी? 
जवाब: दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कोलकाता (पहले कलकत्ता) थी. 

सवाल 7: चारमीनार कहां स्थित है? 
जवाब: चारमीनार हैदराबाद में स्थित है. 
 
सवाल 8: भारत के किस राज्य में साइलेंट वैली है?

जवाब: साइलेंट वैली नेशनल पार्क केरल में स्थित है.  

सवाल 9: किस अंग को RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है?
जवाब: प्लीहा (Spleen) को RBC (लाल रक्त कोशिकाओं) का कब्रिस्तान कहा जाता है, क्योंकि प्लीहा पुरानी और क्षतिग्रस्त RBC को नष्ट करने का काम करती है. 

सवाल 10: भारत का पहला नगर निगम कहा स्थापित हुआ था?
जवाब: भारत का पहला नगर निगम मद्रास (अब चेन्नई) में 1688 में स्थापित किया गया था. 

दिनभर चलाए खच्चर, रातभर की पढ़ाई, सामान ढोने वाले के बेटे ने IIT परीक्षा क्रैक कर...

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;