UPSC Questions: यूपीएससी देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट का सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी है.
Trending Photos
UPSC Interview Question And Answer: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही सफलता हासिल कर पाते हैं. कई उम्मीदवार तो सालों-साल प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में अगर आप एक यूपीएससी कैंडिडेट हैं, तो आपका सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसलिए हम आपके लिए 10 बेहतरीन जीएस के सवाल और जवाब लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाएगा. बल्कि, देश-दुनिया के बारे में सोचने और समझने की क्षमता को विकसित करेगा.
सवाल 1: स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई कब हुई थी?
जवाब: स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई 1857 में हुई थी.
सवाल 2: कारगिल का युद्ध किन दो देशों के बीच हुआ था?
जवाब: कारगिल का युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था.
सवाल 3: भारत का राष्ट्रीय पंचांग कौन सा है?
जवाब: भारत का राष्ट्रीय पंचांग शक संवत है.
सवाल 4: दुनिया के किस देश में कोई मंदिर नहीं है?
जवाब: सऊदी अरब दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां एक भी मंदिर नहीं है.
सवाल 5: भारत में सबसे ज्यादा ठंड किस स्थान पर पड़ती है?
जवाब: भारत में सबसे ज्यादा ठंड लद्दाख में पड़ती है.
कौन ले सकता है दुबई का गोल्डन वीजा, क्या-क्या मिलती है सुविधा? जानें यहां
सवाल 6: स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
जवाब: स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी थे.
सवाल 7: दूध को दही बनाने में कौन सा बैक्टीरिया सहायक होता है?
जवाब: दूध को दही बनाने में बैक्टीरिया लैक्टोबैसिलस सहायक होता है.
सवाल 8: भारत में समुद्री गाय किस बायो रिजर्व क्षेत्र में पाई जाती है?
जवाब: भारत में समुद्री गाय मन्नार की खाड़ी में पाई जाती है.
सवाल 9: भारत के राष्ट्रगान को गाने की अवधि कितनी है?
जवाब: भारत के राष्ट्रगान 'जन गण मन' को गाने की अवधि 52 सेकंड है.
सवाल 10: भारत में पहली सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था?
जवाब: भारत में पहली सूती वस्त्र मिल 1854 में मुंबई (पहले बॉम्बे) में स्थापित किया गया था. जिसे 'बॉम्बे स्पिनिंग एंड वीविंग कंपनी' के नाम से जाना जाता था और इसकी स्थापना 'कावसजी नानाभाई दावर' ने की थी.
UPSC ने जारी किया CMS परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड