GK Quiz: ऐसा क्या है जो बाहर फ्री में मिलता और Hospital में पैसों से?
Advertisement
trendingNow12712439

GK Quiz: ऐसा क्या है जो बाहर फ्री में मिलता और Hospital में पैसों से?

GK Quiz: यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है. अगर आप यूपीएससी का इंटरव्यू या फिर किसी और प्रतियोगी परीक्षा के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम ही है. पढ़ें इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और जवाब.

GK Quiz: ऐसा क्या है जो बाहर फ्री में मिलता और Hospital में पैसों से?

UPSC Interview Questions: हर साल प्रीलिम्स परीक्षा में करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा की या फिर किसी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस खबर में पढ़ें देश-दुनिया में हो रही महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़े सवाल और जवाब.  जीके से ये प्रश्न आपकी तैयारी में मददगार साबित हो सकते हैं. 

1. सवाल- बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब- लिक्विड स्टेट

2. सवाल- 10 रुपए में ऐसा क्या खरीद सकते हैं जिससे कि पूरा कमरा भर जाए?
जवाब- 10 रुपए में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदने से कमरे में रोशनी या सुगंध भरा जा सकता है. 

3. सवाल- हाल ही में किस तारीख को भारत में ‘CRPF शौर्य दिवस’ मनाया गया है?
जवाब- 9 अप्रैल 

MBBS डिग्री के लिए ये हैं देश के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो करियर सेट!

4. सवाल- हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन दिवसीय बैठक कहां आयोजित हुई है?
जवाब- मुंबई

5. सवाल- प्रतिवर्ष किस तारीख को 'विश्व होम्योपैथी दिवस' मनाया जाता है?
जवाब- 10 अप्रैल 

6. सवाल- ऐसी क्या चीज है जिसका वजन कुछ नहीं है, लेकिन उसे कोई ज्यादा देर तक रोक कर नहीं रख सकता है?
जवाब- सांस

7.  सवाल- ऑक्टोपस के कितने दिल होते हैं?
जवाब- तीन

8. सवाल- उल्लू कितने डिग्री तक अपने सिर को घूमा सकता है?
जवाब- 270 डिग्री

9. सवाल- सूर्य की किरणों में कितने प्रकार के रंग होते हैं?
जवाब- सात रंग 

10. सवाल- ऐसा क्या है जो बाहर फ्री में मिलता और Hospital में पैसों से?
जवाब- ऑक्सीजन

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए DRDO में नौकरी पाने का मौका, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन! जानें कैसे

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;