UPSC Questions: यूपीएससी में सफलता हासिल करने के एक उम्मीदवार का सामान्य अध्ययन (General Studies) का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है.
Trending Photos
UPSC Interview Question And Answer: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. जिसमें सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट का सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. इसलिए हम आपके लिए 10 बेहतरीन जीएस के सवाल और जवाब लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाएगा. बल्कि, देश-दुनिया के बारे में सोचने और समझने की क्षमता को विकसित करेगा है. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाब को भविष्य में रिवीजन के लिए नोट भी कर के रख सकते हैं.
सवाल 1: यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहां स्थित है?
जवाब: UNESCO का मुख्यालय पेरिस में स्थित है.
सवाल 2: अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है?
जवाब: अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 सालों का होता है.
सवाल 3: भारत में ‘मेट्रो-पुरुष’ कौन कहलाता है?
जवाब: भारत में 'मेट्रो-पुरुष' ई. श्रीधरन को कहा जाता है.
सवाल 4: दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा फूल रफ्लेसिया है.
सवाल 5: भारत की पहली बोलती फिल्म कौन सी थी?
जवाब: भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा थी.
ये हैं दुनिया के 5 सबसे छोटे देश, आबादी इतनी कि उंगलियों पर गिन सकते हैं लोग!
सवाल 6: दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी?
जवाब: दिल्ली भारत की राजधानी 1911 में हुई.
सवाल 7: कागज का आविष्कार किस देश में सबसे पहले हुआ था?
जवाब: कागज का आविष्कार सबसे पहले चीन में हुआ था.
सवाल 8: कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
जवाब: लैक्टोमीटर दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है.
सवाल 9: भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ था?
जवाब: भारत का संविधान 2 साल 11 महीने और 18 दिनों में बनकर तैयार हुआ था.
सवाल 10: भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहां लगता है?
जवाब: भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला सोनपुर में लगता है, जो बिहार राज्य में स्थित है. यह मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है, जो हर साल नवंबर-दिसंबर के महीनों में कार्तिक पूर्णिमा के दिन आयोजित किया जाता है.
मॉडल नहीं, IAS हैं ये मोहतरमा, 5 बार हुईं फेल, लास्ट अटेंप्ट में ऐसे मार ली बाजी