UPSC Questions: यूपीएससी दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे तीन चरणों में आयोजित किया जाता है, जिसमें- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होता है.
Trending Photos
UPSC Interview Question And Answer: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है. जिसमें- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होता है. यूपीएससी क्रैक करने के लिए लाखों कैंडिडेट्स प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही सफलता हासिल कर पाते हैं. कई उम्मीदवार तो सालों-साल प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में अगर आप एक यूपीएससी कैंडिडेट हैं, तो आपका इसमें सफल होने के लिए सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसलिए हम आपके लिए 10 बेहतरीन जीएस के सवाल और जवाब लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाएगा. बल्कि, देश-दुनिया के बारे में सोचने और समझने की क्षमता को भी विकसित करेगा.
सवाल 1: भारत में GST कब लागू हुआ था?
जवाब: भारत में GST 1 जुलाई 2017 को लागू हुआ था.
सवाल 2: भारत में पहला IIT कहां खुला था?
जवाब: भारत में पहला IIT खड़गपुर में खुला था.
सवाल 3: योजना आयोग की जगह किस संस्थान ने ली?
जवाब: योजना आयोग की जगह नीति आयोग ने ली.
सवाल 4: भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से कौन सा है?
जवाब: भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से राजस्थान है.
सवाल 5: UNO (संयुक्त राष्ट्र संगठन) का मुख्यालय कहां है?
जवाब: UNO का मुख्यालय न्यूयॉर्क, अमेरिका में है.
सड़क पर नहाने को समझते हैं अपना अधिकार? तो जान लें इससे जुड़ा कानून
सवाल 6: भारत में RTI (सूचना का अधिकार) कब लागू हुआ?
जवाब: भारत में RTI 12 अक्टूबर 2005 में लागू हुआ.
सवाल 7: RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
जवाब: RBI का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 में हुआ.
सवाल 8: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
जवाब: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी.
सवाल 9: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कब शुरू हुई?
जवाब: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना साल 2016 में शुरू हुई.
सवाल 10: भारत के किस राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा फ्री Wi-Fi जोन है?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा फ्री Wi-Fi जोन बिहार की राजधानी पटना में है.
Interesting Facts: पानी की बोतलों के ढक्कन अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं?