जैसे की कार में लगे इंजन की पावर को नापने के लिए सीसी का इस्तेमाल होता है ठिक उसी तरह आप ट्रेन के भी इंजन का पावर पता कर सकते हैं आज हम आपको ट्रेन में लगा इंजन कितने सीसी का है उसके बारे में बताएंगे
दरअसल ट्रेन में लगे इंजन को भारी भरकम डिब्बे खींचने होते हैं जिसके कारण इसके लोकोमोटिव इंजन को बेहद पावरफुल बनाया जाता है साथ ही ट्रेन को इस इंजन के सहारे बहुत दूर तक ट्रैवल करना होता है, जिसके कारण ये इंजन मजबूत और टिकाऊ होते हैं.
जैसे कार, बाइक और बस के इंजन का पावर सीसी में पता कर सकते हैं वैसे हीं आप ट्रेन की इंजन का पावर भी पता कर सकते हैं, भारत में चलने वाली ट्रेनों की बात करें तो इसके एक डीजल लोकोमोटिव इंजन में 16 सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है, जो इस ट्रेन को बहुत पावर देने का काम करते हैं, साथ ही एक-एक सिलेंडर में 150 लीटर डीजल भरा होता है, वहीं एक ट्रेन की कैपेसिटी की बात करें तो एक ट्रेन के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 50 हजार लीटर तक की होती है.
अगर आपको ये जानना है कि ट्रेन में कितने सीसी का इंजन लगा है तो इसके प्रत्येक सिलेंडर 10,941 सीसी का होता है, और एक ट्रेन में 16 सिलेंडर होते हैं यानी कि ट्रेन में लगे एक इंजन की फुल पावर की बात करें तो एक इंजन की पूरी क्षमता 1,75,000 सीसी की होती है.
ट्रेन में लगे इंजन के कीमत की बात करें तो इस इंजन को बनाने में रेलवे विभाग को बहुत खर्चा पड़ता है, अगर डुअल मोड वाले लोको इंजन की बात करें तो इस इंजन की लागत लगभग 18 करोड़ रुपये के आसपास आती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़