UPSC Questions: यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट का सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना चाहिए.
Trending Photos
UPSC Interview Question And Answer: यूपीएससी देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं. कई उम्मीदवार तो सालों-साल प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में अगर आप एक यूपीएससी कैंडिडेट हैं, तो आपका सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसलिए हम आपके लिए डेली 10 जीएस के सवाल और जवाब लेकर आ रहे हैं, जो न सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाएगा. बल्कि, देश-दुनिया के बारे में सोचने और समझने की क्षमता को भी विकसित करेगा. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाब को नोट भी कर के रख सकते हैं.
सवाल 1: दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था?
जवाब: दिल्ली चलो का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
सवाल 2: कौन सा पुरस्कार एशियाई नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है?
जवाब: रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशियाई नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है.
सवाल 3: किस महासागर में द्वीपों की संख्या सबसे ज्यादा है?
जवाब: सबसे ज्यादा द्वीपों की संख्या प्रशांत महासागर में है.
सवाल 4: कन्याकुमारी किस राज्य में है?
जवाब: कन्याकुमारी तमिलनाडु में स्थित है.
सवाल 5: कथकली किस राज्य का नृत्य है?
जवाब: कथकली केरल राज्य का नृत्य है.
लगातार 3 बार मिली हार, नहीं हुए निराश,चौथे अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC,ऐसे बनें IPS
सवाल 6: उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?
जवाब: उज्जैन शिप्रा नदी के किनारे बसा है.
सवाल 7: दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा देश क्षेत्रफल के हिसाब से रूस है.
सवाल 8: भारत में हीरा किस राज्य में पाया जाता है?
जवाब: भारत में हीरा मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में पाया जाता है, खासकर पन्ना जिले में.
सवाल 9: लोक सभा के प्रथम स्पीकर कौन था?
जवाब: लोक सभा के प्रथम स्पीकर गणेश वासुदेव मावलंकर थे.
सवाल 10: भारत के किस राज्य को टाइगर स्टेट कहा जाता है?
जवाब: भारत के मध्य प्रदेश राज्य को टाइगर स्टेट कहा जाता है.
मां चलाती है किराना दुकान, बेटे ने 3 बार क्रैक किया UPSC, IAS बन पिता के सपने को...