UPSC Interview Questions: माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
Advertisement
trendingNow12814948

UPSC Interview Questions: माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

UPSC Questions: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उम्मीदवार का सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी होता है.

 

UPSC Interview Questions: माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

UPSC Interview Questions And Answer: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें सफलता हासिल करने के लिए कैंडिडेट्स का सामान्य अध्ययन (General Studies) मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. यूपीएससी सीएसई की परीक्षा न सिर्फ देश बल्कि ये दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे हर साल तीन चरणों में आयोजित किया है. जिसमें- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होता है. तीनों चरणों में सफलता हासिल करने वाले कैंडिडेट्स ही आगे चलकर सरकारी अधिकारी जैसे- IAS, IPS, IFS और IRS जैसे पदों के लिए चयनित होते हैं. इसलिए हम यूपीएससी एस्पिरेंट के लिए डेली 10 देश-दुनिया से जुड़े सवाल और जवाब लेकर आ रहे हैं, जो उनके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाब को नोट भी कर के रख सकते हैं. 

सवाल 1: विश्व का सबसे लंबा रेल मार्ग कौन सा है?
जवाब: ट्रांस साइबेरियन रूट (10260 किमी)

सवाल 2: पहला विश्व युद्ध कब लड़ा गया था? 
जवाब: 28 जुलाई, 1914 से 11 नवंबर, 1918 तक.

सवाल 3: शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है? 
जवाब: 5 सितंबर

सवाल 4: जीरो की खोज किसने की थी? 
जवाब: आर्यभट्ट 

सवाल 5: गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था? 
जवाब: सिद्धार्थ 

सिर से उठा पिता का साया, बेटी ने पूरे किए उनके अधूरे सपने, UPSC क्रैक कर बनी IPS

सवाल 6: पोंगल किस राज्य का त्योहार है? 
जवाब: तमिलनाडु

सवाल 7: दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी थी? 
जवाब: 1911

सवाल 8: सी.वी रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया था? 
जवाब: 1930

सवाल 9: महाभारत के रचयिता कौन हैं? 
जवाब: महर्षि वेदव्यास

सवाल 10: माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
जवाब: संतोष यादव

दिलजीत दोसांझ बनेंगे इस यूनिवर्सिटी के एकेडमिक सिलेबस का हिस्सा, छात्रों पढ़ेंगे...

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;