UPSC Interview Questions: समुद्री मार्ग से भारत आने वाला सबसे पहला व्यक्ति कौन था?
Advertisement
trendingNow12813464

UPSC Interview Questions: समुद्री मार्ग से भारत आने वाला सबसे पहला व्यक्ति कौन था?

UPSC Questions: यूपीएससी में सफलता हासिल करने के लिए कैंडिडेट्स का जनरल स्टडीज स्ट्रांग होना बहुत जरूरी होता है. आइए आपको कुछ यूनिक सवाल और उसके जवाब बताते हैं. 

 

UPSC Interview Questions: समुद्री मार्ग से भारत आने वाला सबसे पहला व्यक्ति कौन था?

UPSC Interview Questions And Answer: भारत में हर साल कई प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. जिसमें से एक है संघ लोक सेवा आयोग (UPSC). यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा न सिर्फ देश बल्कि ये दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही अपने पहले अटेंप्ट में सफल हो पाते हैं. यूपीएससी में सफलता हासिल करने के लिए उम्मीदवारों का सामान्य अध्ययन (General Studies) स्ट्रांग होना बहुत जरूरी होता है. इसलिए हम आपके लिए डेली जीएस के 10 यूनिक सवाल और जवाब ला रहे हैं. जो आपके ज्ञान को देश-दुनिया के बारे में बढ़ाने में मदद करेगा. आप चाहें तो भविष्य के लिए इन सवालों और उसके जवाब को नोट भी कर के रख सकते है. 

सवाल 1: दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?
जवाब: रेफ्लेशिया अर्नोल्डी (Rafflesia Arnoldii)

सवाल 2: सिखों का प्रमुख त्योहार कौन सा होता है? 
जवाब: बैसाखी

सवाल 3: 'लौह पुरुष' किस महापुरुष को कहा गया है? 
जवाब: सरदार वल्लभ भाई पटेल 

सवाल 4: नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता ह? 
जवाब: सुभाष चंद्र बोस

सवाल 5: भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? 
जवाब: सुकुमार सेन

अगर आप जीवन में होना चाहते हैं सफल? तो अपने समय का ऐसे करें इस्तेमाल

सवाल 6: कौन सा मुगल राजा अनपढ़ था? 
जवाब: अकबर 

सवाल 7: भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है? 
जवाब:  कंचनजंगा, 8,586 मीटर 

सवाल 8: भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे? 
जवाब: सरदार वल्लभ भाई पटेल 

सवाल 9: समुद्री मार्ग से भारत आने वाला सबसे पहला व्यक्ति कौन था? 
जवाब: वास्कोडिगामा

सवाल 10: भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुई थी?  
जवाब: बोधगया, बिहार 

डॉक्टर माता-पिता की बेटी ने NEET में रचा इतिहास, हासिल किए 720 में से 715 अंक

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;