अमेरिका में कर सकते हैं फ्री में पढ़ाई! इन स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow12690752

अमेरिका में कर सकते हैं फ्री में पढ़ाई! इन स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

Free Education: जिन परिवारों की सालाना आय 2 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपये) से कम है वह अमेरिका में फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं. 

अमेरिका में कर सकते हैं फ्री में पढ़ाई! इन स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

Study in US For Free: अगर आप भी अमेरिका (America)  में पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) ने हाल ही में ऐलान किया कि वह उन परिवारों के बच्चों को फ्री में पढ़ाएगा, जिनकी सालाना आय 2 लाख डॉलर से कम यानी भारत के अनुसार 1,72,00,070 रुपये. पहले ये सुविधा सिर्फ 85 हजार डॉलर कमाने वाले परिवारों के बच्चों को मिलती थी. 

बता दें, फ्री एजुकेशन की लिस्ट में अमेरिका के कई सारे कॉलेजों-यूनिवर्सिटीज शामिल है, जहां छात्रों को फ्री में हायर एजुकेशन दी जा रही है. ऐसा होने से कई स्टूडेंट्स को आराम मिलेगा क्योंकि अमेरिका में हायर एजुकेशन का खर्च काफी ज्यादा है. अधिक फीस होने के कारण कई छात्र पढ़ाई नहीं कर पाते हैं.  

भारतीय रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं, जानें क्या है A, B, C और D केटेगरी

जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास सिस्टम, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) और यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया जैसे कई कॉलेज-यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए इस तरह के प्रोग्राम को चला रहे हैं. ये कॉलेज छात्रों को स्कॉलरशिप देते हैं. हालांकि, हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अपने नियम हैं, लेकिन सबसे जरूरी फैमली की आय ही है. इसको देखते हुए फ्री पढ़ाई के लिए आगे प्रोसेस किया जाएगा. 

कैसे कर सकते हैं फ्री एजुकेशन के लिए अप्लाई
जिन छात्रों को फ्री में पढ़ाई करनी है. उन्हें सबसे पहले Free Application for Federal Student Aid (FAFSA) का फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपके कुछ डॉयक्यूमेंट्स भी मांगे जाएंगे.  ऐसे में आपका चयन होने पर आपको आगे की जानकारी दी जाएगी. 

World TB Day 2025: कब और क्यों मनाते हैं विश्व टीबी दिवस? जानें महत्व और थीम

About the Author
author img
मुस्कान चौरसिया

सब एडिटर (ज़ी मीडिया, न्यूज डेस्क)

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;