Advertisement
trendingPhotos2879499
photoDetails1hindi

भारी आर्थिक नुकसान और भयानक कष्ट देगा सूर्य-शनि का महाविस्फोटक योग! ये 5 राशि वाले हो जाएं अलर्ट

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य और शनि एक-दूसरे से छठे एवं आठवें भाव में स्थित होते हैं, तो उसे षडाष्टक योग कहा जाता है. यह योग आमतौर पर अशुभ प्रभाव देने वाला माना जाता है, क्योंकि यह जीवन में बाधाएं, मानसिक तनाव और आर्थिक संकट ला सकता है.

कब बनेगा शनि-सूर्य का विस्फोटक योग?

1/6
कब बनेगा शनि-सूर्य का विस्फोटक योग?

ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 23 अगस्त को सूर्य-शनि का खतरनाक षडाष्टक योग बनने जा रहा है, जिसका असर कुछ राशियों पर अधिक नकारात्मक रहेगा. इन जातकों को इस अवधि में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

कर्क राशि

2/6
कर्क राशि

सूर्य-शनि का खतरनाक षडाष्टक योग कर्क राशि वालों के लिए नुकसानदेह माना जा रहा है. इस योग के प्रभाव से कर्क राशि के जातकों का आत्मविश्वास डगमगा सकता है. नौकरी में रुकावटें और आर्थिक चुनौतियां सामने आ सकती हैं. महत्वपूर्ण फैसलों में जल्दबाजी से बचना जरूरी होगा.

सिंह राशि

3/6
सिंह राशि

सूर्य-शन का षडाष्टक योग सिंह राशि के लोगों के लिए अनुकूल नहीं है. इस खतरनाक योग के प्रभाव से इस राशि के जातकों को आर्थिक संघर्ष और पारिवारिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. घरेलू माहौल में सामंजस्य बनाए रखना चुनौतीपूर्ण रहेगा. धन संकट गहरा सकता है.

कन्या राशि

4/6
कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए यह योग विरोधियों को सक्रिय कर सकता है. ऑफिस में राजनीति, सम्मान में कमी और आर्थिक हानि के संकेत मिल रहे हैं. सावधानी और संयम इस समय जरूरी होगा. इसके अलावा धन और सेहत को लेकर भी बहुत सतर्क रहना होगा.

धनु राशि

5/6
धनु राशि

सूर्य-शनि का यह षडाष्टक योग धनु राशि वालों के लिए बेहद अशुभ और हानिकारक है. इस योग के प्रभाव से धनु राशि के जातकों को विवाद, खर्च में अचानक बढ़ोतरी और कानूनी उलझनों से जूझना पड़ सकता है. अनावश्यक टकराव से बचें और अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें.

कुंभ राशि

6/6
कुंभ राशि

सूर्य-शनि का षडाष्टक योग कुंभ राशि वालों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इस योग के प्रभाव से वाद-विवाद, चोट या अचानक कोई अप्रत्याशित समस्या आ सकती है. सतर्कता और धैर्य बनाए रखना बेहद जरूरी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;