मिसाइल डिजाइन और टेक्नोलॉजी में बनाना है करियर? जानें जरूरी कोर्स और पढ़ाई के लिए टॉप कॉलेज
Advertisement
trendingNow12751966

मिसाइल डिजाइन और टेक्नोलॉजी में बनाना है करियर? जानें जरूरी कोर्स और पढ़ाई के लिए टॉप कॉलेज

Career in Missile Design and Technology: अगर आप भी देश के लिए मिसाइल बनाना चाहते हैं तो इस खबर में जानें कैसे इसके लिए आपको कौन सी पढ़ाई करनी होगी.  

मिसाइल डिजाइन और टेक्नोलॉजी में बनाना है करियर? जानें जरूरी कोर्स और पढ़ाई के लिए टॉप कॉलेज

Career Tips: भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को लेकर आपने कई बार मिसाइल अटैक का नाम सुना होगा. आपने फिल्मों में भी मिसाइलों को देखा होगा. ऐसे में अधिकतर लोग ये सोचते हैं कि आखिर कैसे ये मिसाइलें बनती हैं. कौन इसे बनाता है. इसके लिए कौन सी पढ़ाई करनी होगी, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं होने के वजह से छात्र सही रास्ते पर नहीं चल पाते हैं. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं इस सभी सवालों के जवाब. 

अगर आपका भी सपना है कि एक दिन आप भारत के लिए मिसाइल बनाने वाली टीम का हिस्सा बनें तो ये सपना आपका सच हो सकता है. इसके लिए आपको कोर्स करने होंगे, जिसके लिए आपको जमकर मेहनत भी करनी होगी. 

करें ये कोर्स 
बता दें, मिसाइल डिजाइन, डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए आपको एयरोस्पेस इंजीनियरिंग या मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग करनी होगी. ये सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और रॉकेट प्रोपल्शन से जुड़े स्पेशलाइज्ड कोर्स भी मिसाइल टेक्नोलॉजी के लिए आपकी मदद कर सकते हैं.

इन टॉप कॉलेज से कर सकते हैं पढ़ाई
1. IITs (IIT बाम्बे, IIT कानपुर, IIT मद्रास)
2. IIIT हैदराबाद
3. BITS Pilani
4. IIST (Indian Institute of Space Science and Technology) – यह ISRO से जुड़ा संस्थान है.

JEE Advanced Admit Card 2025: जेईई एडवांस का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, इन आसान स्टेप से करें डाउनलोड

सबसे जरूरी बात 
अगर आप एयरोस्पेस या मिसाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े इन कोर्स को करना चाहते हैं तो 12वीं में आपका विषय फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री होना चाहिए. इसके बाद आपको जेईई परीक्षा पास करके टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना होगा. 

इन संस्थानों से पढ़ाई करने के बाद छात्र इसरो (ISRO), डीआरडीओ (DRDO), भेल जैसी सरकारी एजेंसियों या फिर प्राइवेट डिफेंस कंपनियों में काम कर सकते हैं. 

About the Author
author img
मुस्कान चौरसिया

ज़ी न्यूज में एजुकेशन डेस्क का हिस्सा हैं. देशभर से जुड़ी शैक्षणिक नीतियों, परीक्षाओं, एडमिशन, करियर गाइडेंस और छात्रों से संबंधित खबरें लिखती हैं. जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;