MBBS Doctor Salary: क्या आपको पता, एक एमबीबीएस डॉक्टर्स की सैलरी कितनी होती है?
Advertisement
trendingNow12801707

MBBS Doctor Salary: क्या आपको पता, एक एमबीबीएस डॉक्टर्स की सैलरी कितनी होती है?

MBBS Doctor Salary: अधिकतर मेडिकल स्टूडेट्स के मन में सवाल रहता है कि MBBS करके जब डॉक्टर बनते हैं तो उनकी सैलरी क्या होती है. खबर में जानें MBBS डॉक्टर हर महीने कितना कमाते हैं. 

MBBS Doctor Salary: क्या आपको पता, एक एमबीबीएस डॉक्टर्स की सैलरी कितनी होती है?

How much MBBS Doctor's Earn: नीट यूजी के नतीजे जारी हो चुके हैं. हर मेडिकल स्टूडेंट्स MBBS करके डॉक्टर बनाना चाहता है. ऐसे में अधिकतर छात्रों के मन में ये सवाल उठता है कि एक एमबीबीएस डॉक्टर्स की सैलरी कितनी होती है, हर महीने सरकारी या प्राइवेट डॉक्टर कितना कमाते हैं? चलिए इस खबर में आपको बताते हैं इस सवाल का जवाब. 

एंट्री लेवल MBBS डॉक्टर की सैलरी
डॉक्टर, सिर्फ एक प्रोफेशन नहीं है बल्कि डॉक्टर को लोग भगवान का दर्जा देते हैं. भारत ही नहीं दुनियाभर में सबसे अधिक मेडिकल कोर्स की डिमांड है. अक्सर मेडिकल फील्ड में करियर बनाने वाले युवाओं में एमबीबीएस डॉक्टर की सैलरी जानने की काफी इच्छा रहती है. बता दें, नीट (NEET Exam) के बाद मेडिकल की पढ़ाई पूरी करके जब कोई कैंडिडेट एंट्री लेवल एमबीबीएस डॉक्टर बनते हैं तो उनकी सरकारी सैलरी हर महीने 50,000 से 80,000 रुपये तक होती है. वहीं, AIIMS हॉस्पिटल में ये अधिक हो सकती है. इसके अलावा प्राइवेट हॉस्टिपल में एंट्री लेवल डॉक्टर की सैलरी करीब 40,000 से लेकर 60,000 रुपये तक हो सकती है. 

मोबाइल कवर बेचने वाले रोहित बनेंगे डॉक्टर! NEET पास कर रचा इतिहास, दिन में दुकान तो रात में की नीट की तैयारी

मिड लेवल डॉक्टर की सैलरी
वहीं, अनुभवी डॉक्टर्स जैसे जिन्हें इस फील्ड में 5 से 10 साल का अनुभव हो चुका होता है तो वह मिड लेवल डॉक्टर बन जाते हैं. इन डॉक्टर्स की सैलरी 80,000 से लेकर 1,50,000 रुपये तक हो सकती है. प्राइवेट हास्पिटल में इन डॉक्टर्स की सैलरी करीब 1 लाख से 2 लाख तक होती है. 

सीनियर MBBS डॉक्टर
जिन डॉक्टर्स को 10 साल से ज्यादा का अनुभव होता है वह एक्सपीरियंस के साथ सीनियर एमबीबीएस डॉक्टर बन जाते हैं. ऐसे में उनके पद के हिसाब से उनकी सैलरी होती है. सरकारी अस्पताल में ये सैलरी 1.50 लाख से 2.5 लाख रुपये महीना तो प्राइवेट में 2 लाख से 4 लाख रुपये तक हो सकती है. 

इसके साथ ही जिनके पास कई सालों का अनुभव होता है वह सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स  बन जाते हैं. इनकी सैलरी भी इनके हाई एक्सपीरियंस की तरह हाई होती है. जानकारी के अनुसार,  प्राइवेट सेक्टर में इन डॉक्टर्स की 5 लाख से 10 लाख रुपये तक सैलरी हो सकती है.  वहीं, इतने अनुभव के बाद कुछ डॉक्टर्स अपना खुद का क्लीनिक भी खोल लेते हैं.  

Disclaimer: इस खबर में बताई गई डॉक्टर्स की प्रति माह सैलरी में अलग-अलग जगहों पर स्किल और अनुभव के अनुसार अलग हो सकती है. ये मात्र एक जानकारी है जो अलग-अलग वेबसाइट से इक्ठ्ठा की गई है. 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;