ज्योति मिर्धा: अरबपति हैं संविधान पर बयान से चर्चा में आईं नेता, इनका सोशल स्कोर भी जानिए
Advertisement
trendingNow12232951

ज्योति मिर्धा: अरबपति हैं संविधान पर बयान से चर्चा में आईं नेता, इनका सोशल स्कोर भी जानिए

Jyoti Mirdha Profile: बीजेपी की ज्योति मिर्धा ने मार्च में 'संविधान में बदलाव' की बात करके सियासी हलचल मचा दी थी. उन्होंने राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा है.

ज्योति मिर्धा: अरबपति हैं संविधान पर बयान से चर्चा में आईं नेता, इनका सोशल स्कोर भी जानिए

Jyoti Mirdha News: ज्योति मिर्धा का नाम संसद के लिए नया नहीं. वह 15वीं लोकसभा में नागौर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. तब वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) में हुआ करती थीं. राजस्थान के जाट बहुल इलाकों में ज्योति की मजबूत पकड़ है. पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले, ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीजेपी ने उन्हें नागौर सीट से टिकट दिया है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, ज्योति मिर्धा के पास 126 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह लोकसभा चुनाव 2024 में ताल ठोकने वाले गिने-चुने अरबपति उम्मीदवारों में से एक हैं. 'ज़ी न्यूज़' ने चुनावी मैदान में उतरे नेताओं का सोशल स्कोर निकाला है. इसे लीडर सोशल स्कोर (LSS) कहते हैं. इस आर्टिकल में हम ज्योति मिर्धा का लीडर सोशल स्कोर जानेंगे.

ज्योति मिर्धा का राजनीतिक सफर

ज्योति मिर्धा राजस्थान में जाटों के बड़े नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं. वह 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर नागौर से जीती थीं. हालांकि, इसके बाद 2014 और 2019 के चुनाव में ज्योति को हार का मुंह देखना पड़ा. पिछले साल उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बीजेपी से हाथ मिला लिया था. बीजेपी ने ज्योति को नागौर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. 

ज्योति मिर्धा का लीडर सोशल स्कोर

ज्योति मिर्धा का ओवरऑल सोशल स्कोर 55 है. वह यूट्यूब पर सक्रिय नहीं हैं. उनका फेसबुक, X (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम स्टोर 64+ है. ज्योति का डिजिटल लिस्निंग स्कोर भी 65 है.

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

About the Author
author img
दीपक वर्मा

दीपक वर्मा ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट से पत्रकारिता जगत में एंट्री ली. Zee News Hindi से पहले वह नवभारत टाइम्‍स, टीवी9 भारतवर्ष और जनसत्ता में भी काम कर ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;