Bengaluru horror: बेंगलुरु के कग्गलिपुरा इलाके में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. 10 साल का मासूम बच्चा निश्चित, जिसका अपहरण हुआ था, उसकी लाश आज जली हुई हालत में मिली. इस खबर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है.निश्चित, अरेकेरे के शांतिनिकेतन लेआउट में अपने परिवार के साथ रहता था.
Trending Photos
Bengaluru News: बेंगलुरु के कग्गलिपुरा इलाके में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. 10 साल का मासूम बच्चा निश्चित, जिसका अपहरण हुआ था, उसकी लाश आज जली हुई हालत में मिली. इस खबर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है.निश्चित, अरेकेरे के शांतिनिकेतन लेआउट में अपने परिवार के साथ रहता था. उसके पिता एक नामी प्राइवेट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. कल शाम ट्यूशन से लौटते वक्त निश्चित का अपहरण हो गया. कुछ ही देर बाद अपहरणकर्ताओं ने परिवार को फोन कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
स्कूली बच्चे का अपहरण
बेंगलुरु के हुलिमावु में हुए साल के स्कूली बच्चे का अपहरण के बाद हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. गुरुवार देर रात एक एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों (गुरुमूर्ति और गोपिकृष्ण उर्फ गोपाल) को गिरफ्तार किया गया. दोनों को बन्नेरघट्टा पुलिस सीमा के कग्गलीपुरा रोड के पास पकड़ा गया. इस दौरान पुलिस पर हमला करने की कोशिश में दोनों को गोली लगी. घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरोपी ड्राइवर
पुलिस के अनुसार गुरुमूर्ति पीड़ित के घर में स्पेयर ड्राइवर के तौर पर काम करता था और उसका साथी गोपीकृष्ण था. दोनों ने मिलकर फिरौती के लिए 13 साल के निश्चय का अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी.
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, निश्चय क्राइस्ट स्कूल का छात्र था, और वह व्यास बैंक कॉलोनी, अरकेरे में रहता था। उसका आधा जला हुआ शव गुरुवार शाम को बन्नेरघट्टा-गोट्टीगेरे रोड के पास पथरीली जमीन पर मिला. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कग्गलीपुरा रोड के पास छिपे हुए हैं. इसके आधार पर हुलिमावु पुलिस स्टेशन की एक टीम ने रात करीब 1 बजे ऑपरेशन शुरू किया.
पुलिस पर आरोपियों ने चलाई गोली
जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने पहले हवा में चेतावनी के लिए गोलियां चलाईं, लेकिन आरोपी भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिस को आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ीं. गुरुमूर्ति के दोनों पैरों में गोली लगी, जबकि गोपीकृष्ण के दाहिने पैर में गोली लगी. दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने क्या बताया सच
पुलिस के मुताबिक, गुरुमूर्ति ने बुधवार शाम को निश्चय का अपहरण किया, जब वह ट्यूशन से घर लौट रहा था. बच्चे के गायब होने के बाद परिवार ने तुरंत हुलिमावु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने फौरन सर्च ऑपरेशन शुरू किया और संदिग्धों के फोन सिग्नल ट्रैक करने लगी. इस बीच, निश्चित की मां फिरौती की रकम लेकर अपने बेटे की सलामती की दुआ मांग रही थीं. लेकिन आज शाम 5 बजे के करीब पुलिस को बन्नेरघट्टा-कग्गलिपुरा रोड के पास एक सुनसान जगह पर जली हुई लाश मिली., (इनपुट आईएएनएस से भी)