झूठ बोल रही है ज्योति, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी चैट भी कर दी डिलीट, अब फॉरेंसिक टीम खोलेगी राज
Advertisement
trendingNow12766145

झूठ बोल रही है ज्योति, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी चैट भी कर दी डिलीट, अब फॉरेंसिक टीम खोलेगी राज

Jyoti Malhotra Investigation: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों जांच का सामना कर रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ज्योति जांच के दौरान कई तरह के झूठ बोल रही है और उसने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी चैट भी डिलीट कर दी है. 

झूठ बोल रही है ज्योति, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी चैट भी कर दी डिलीट, अब फॉरेंसिक टीम खोलेगी राज

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा इस सामने जांच का सामना कर रही है. जांच के दौरान कई अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं. हाल ही में सूत्रों के हवाले पता चला कि ज्योंति पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात रहे अधिकारी दानिश से अपने संबंधों को लेकर झूठ बोला है. अपने मोबाइल से कुछ संवेदनशील चैट्स भी डिलीट की है.

'ऑपरेशन सिंदूर-ब्लैकआउट फेज' की बातें डिलीट

सूत्रों के मुताबिक ज्योति ने दो अहम मौकों पर दानिश से हुई बातचीत के चैट्स डिलीट कर दिए, जिनमें एक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गतिविधि और दूसरा 'ब्लैकआउट फेज' था, जो उसके होमटाउन हिसार से जुड़ा है. उसके 3 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिकवर किया जा सके.

'आतंक वाले इलाकों तक पहुंच'

इसके अलावा उसने अपनी पाकिस्तानी यात्राओं को Religious Tourism और Minority Outreach का नाम दिया, हालांकि ट्रैवल एजेंट्स और दस्तावेज बताते है कि उसकी एक्टिविटीज पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर तक पहुंच चुकी थी, जो कि आतंकी गतिविधियों का सेंटर माना जाता है.

ISI एजेंट से कैसे मिली ज्योति?

जांच में सामने आया है कि हरकीरत नामक एजेंट के जरिए ज्योति की मुलाकात दानिश से करवाई गई थी. बाद में वो प्रो-पाकिस्तान विचारधारा को प्रमोट करने लगी और ISI के लिए एक डिजिटल एसेट बन गई. पुलिस ने इस मामले हरकीरत से भी पूछताछ की थी और उसके 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए है. इन दोनों फोन को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

बांग्लादेश जाना चाहती थी मल्होत्रा

इससे पहले हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि ISI ज्योति मल्होत्रा ​​को एक एसेट तौर पर तैयार कर रहा था. उन्होंने कहा कि वे उसे (ज्योति मल्होत्रा) एक ऐसेट के तौर पर तैयार कर रहे थे. साथ ही अन्य यूट्यूबर्स के अलावा पीआईओ के भी संपर्क में थे. इसके अलावा पहलगाम में हुए हमले से पहले भी वो पाकिसातन गई थी. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के अलावा चीन भी जा चुकी है. साथ ही उसका बांग्लादेश भी जाने का इरादा था. NIA ने यूट्यूबर के बांग्लादेश दौरे के लिए वीजा आवेदन पत्र बरामद कर लिया है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;