Meerut Saurabh Murder Case Update: क्या मेरठ की मुस्कान ने असुर वेब सीरीज देखकर अपने पति सौरभ राजपूत का मर्डर प्लान किया था? यह सवाल पुलिस जांच में हुए उन खुलासों के बाद उठ रहा है, जो अब तक तहकीकात में सामने आए हैं.
Trending Photos
Meerut Saurabh Rajput Murder Case Hindi Update: खुद को रावण बताने की कोशिश और वेब सीरीज देखकर हत्या की पूरी प्लानिंग को अंजाम देना. सौरभ राजपूत मर्डर केस में हर गुजरते दिन के साथ बेहद सनसनीखेज़ खुलासे हो रहे हैं. साहिल का ट्रू-कॉलर पर सेव नंबर हो या साहिल के कमरे की दीवारें, हर जगह रावण का जिक्र, आखिर किस तरफ इशारा करता है.. क्या वेब सीरीज देखकर सौरभ के कत्ल की स्क्रिप्ट लिखी गई. सौरभ के वध के बाद आखिर कौन सी तंत्र साधना की गई. इन सवालों को डिकोड करती ये रिपोर्ट पढ़िए.
अंत: अस्ति प्रारंभ यानी अंत ही प्रारंभ
अंत: अस्ति प्रारंभ यानी अंत ही प्रारंभ है. अंत साहिल की माशूका मुस्कान के पति सौरभ राजपूत का और प्रारंभ साहिल और मुस्कान की नई जिंदगी का.
मेरठ का सौरभ राजपूत मर्डर केस... लव, हेट,फरेब, तंत्र-मंत्र और काला जादू. धोखे से लबरेज़, सदी की सबसे बड़ी हेट स्टोरी है. इसमें शामिल किरदारों को चेहरे के पीछे ऐसे-ऐसे किस्से और सच दबे हैं, जिनके खुलासे लोगों को हैरान कर रहे हैं.
मुस्कान और साहिल जिस जिंदगी को जी रहे थे, वो पहेली से कम नहीं थी. साहिल खुद को असुरों और राक्षसों का राजा रावण प्रोजेक्ट करता था. इसका पहला सबूत है, साहिल का ट्रू कॉलर पर सेव मोबाइल नंबर, जो रावण दादा के नाम से सेव है. दूसरा सबूत है, साहिल का कमरा.. जहां दीवारों पर जगह-जगह रावण शब्द उकेरे गए हैं. ये सारे प्रमाण गवाही दे रहे हैं कि साहिल कैसे खुद को अंधकार की दुनिया का रावण समझने लगा था.
साहिल और मुस्कान बचपन के दोस्त थे. सूत्रों के मुताबिक 2019 में दोनों फिर मिले. प्यार परवान चढ़ा और यहीं से सौरभ को रास्ते से हटाने का फैसला लिया गया. इसी वजह से सवाल उठ रहे हैं. क्या मुस्कान ने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए साहिल की मदद ली या फिर साहिल ने मुस्कान को बताया कि सौरभ का मर्डर कैसे करना है और हत्या के बाद लाश को कैसे ठिकाने लगाना है.
मर्डर से पहले देखी कई वेब सीरीजें
पुलिस की पूछताछ से पता चला है कि मर्डर से पहले दोनों ने मिलकर कई वेब सीरीज देखी थीं. सूत्रों के मुताबिक OTT पर मशहूर एक वेब सीरिज को देखकर इन्होंने मर्डर का पूरा प्लान बनाया. हत्या से पहले कई बड़े चाकू और खंजर खरीदे. दस किलो ब्लीच मंगवाई गई. जिससे घर की सफाई कर खून के धब्बे मिटाए जा सकें. लाश को ठिकाने लगाने के लिए ड्रम और सीमेंट का भी इंतज़ाम किया.
हत्या के बाद शव के टुकड़े किए और इसे ड्रम में डालकर सीमेंट से पैक कर दिया. ये सारी बेरहमी मुस्कान के कमरे पर अंजाम दी गई. उसके दिल को चीरा गया. सूत्रों के मुताबिक दर्द से तड़प रहे सौरभ राजपूत की रूह निकलने से पहले ही सौरभ और मुस्कान ने मिलकर उनके सिर को धड़ से अलग किया और कटे हुए सिर को साहिल अपने घर ले आइए.
यहां तंत्र विद्या की बहुत सी चीजें दिख रही हैं. सामने एक महिला के साथ बच्चे की तस्वीर है. यहां साहिल की बचपन की तस्वीर है.. साहिल की मोबाइल फोन चैट से साबित होता है कि वो कथित तौर पर आत्मा से बात करता था. एक चीज और यहां महत्वपूर्ण है 4 बजकर.20 मिनट. ये अहम है क्योंकि जब यहां डेड बाडी का हिस्सा लाया गया. यहीं से तंत्र मंत्र की बात सामने आई है.
दिल पर चाकू से किए 3 वार
आखिर कटे हुए सिर से साहिल और मुस्कान क्या हासिल करना चाहते थे. क्या ये सिर भी किसी तंत्र मंत्र का हिस्सा था. मेरठ पुलिस अब सौरभ राजपूत मर्डर केस की तमाम पहेलियों को सुलझाने की कोशिश में जुटी है. इस वारदात में सबसे अहम है तंत्र-मंत्र औऱ ब्लैक मैजिक से जुडे सवाल. जिनके जवाब, की तलाश जारी है.
मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है.. पोस्टमार्टम करने वाली टीम भी उसका पोस्टमार्टम करने के बाद हैरान है. वजह है कत्ल का क्रूर तरीका. पोस्टमार्टम करीब डेढ़ घंटे तक चला और इसके बाद सफेद चादर में लिपटा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के जिंदा रहने के दौरान ही शरीर पर सभी घाव किए गए. सौरभ राजपूत के दिल पर चाकू से 3 बार वार किया गया. दिल पर चाकू से वार इतनी जोर लगाकर किया गया था कि चाकू दिल को चीरते हुए निकल गया. शरीर पर मौजूद चोट के सभी निशान धारदार हथियार से किए गए.
गले के चारों ओर धारदार हथियार से गहरा कटाव पाया गया. जिससे सिर धड़ से अलग हो गया. दाहिने कान से 7 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के बाएं कोने से 4 सेंटीमीटर नीचे घाव के निशान मिले हैं. दोनों हाथ कलाइयों के जोड़ से अलग पाए गए.
डिस्क्लेमर: (ज़ी न्यूज का मकसद तंत्र मंत्र या अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि इसकी आड़ में हुए खौफनाक हत्याकांड पर पड़े हर राज का पर्दाफाश करना है. इस खबर को दिखाने का हमारा मकसद बस इतना ही है.)