3 मिनट 43 सेकंड का रोमांटिक गाना, सिर्फ 1 ही टेक में हुआ शूट, भर-भर के डाले गए बोल्ड सीन, सिनेमाघरों में मच गया था हंगामा
Advertisement
trendingNow12855865

3 मिनट 43 सेकंड का रोमांटिक गाना, सिर्फ 1 ही टेक में हुआ शूट, भर-भर के डाले गए बोल्ड सीन, सिनेमाघरों में मच गया था हंगामा

Bollywood Most Romantic Song: क्या आप जानते हैं, एक सुपरहिट रोमांटिक गाना ऐसा भी है जिसे एक ही बार में शूट कर लिया गया था? आमतौर पर गानों को फिल्माने में कई दिन लग जाते हैं, लेकिन 56 साल पहले आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का ये खास गाना सिंगल टेक में शूट हुआ था. 

1 ही टेक में शूट हुआ ये 3 मिनट 43 सेकंड का रोमांटिक गाना
1 ही टेक में शूट हुआ ये 3 मिनट 43 सेकंड का रोमांटिक गाना

Bollywood Most Romantic Song: बॉलीवुड की हर फिल्म के पीछे कई लोगों की मेहनत होती है. सिर्फ हीरो-हीरोइन ही नहीं, बल्कि डायलॉग राइटर, सिंगर, कोरियोग्राफर और टेक्निकल टीम की एक लंबी फौज होती है जो मिलकर एक फिल्म को सफल बनाती है, लेकिन उन सबके बीच सबसे अहम होते हैं उस फिल्म के गाने. जो दर्शकों को फिल्म और उसकी कहानी के साथ जोड़े रखते हैं.

गाने फिल्म की आत्मा होते हैं और इन्हें शूट करने में भी काफी वक्त लगता है. लेकिन आज हम आपको जिस गाने के बारे में बताने जा रहे हैं वो 3 मिनट 43 सेकंड का है और इसको 1 ही टेक में शूट किया गया था, जिसने 56 साल पहले बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था. हम यहां 1969 में आई फिल्म ‘आराधना’ की बात कर रहे हैं, जो उस दौर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. फिल्म में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी नजर आई थी. 

फिल्म में थे टोटल 7 गाने 

दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म की एक खास बात ये भी है कि इसने राजेश खन्ना को रातों-रात हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार बना दिया था. इसके बाद दोनों की जोड़ी को कई फिल्मों में नजर आई और सभी फिल्म हिट या सुपरहिट रहीं. ‘आराधना’ फिल्म में टोटल 7 गाने थे, जिन्हें लता मंगेशकर, किशोर कुमार, आशा भोसले और आरडी बर्मन की टीम ने सजाया. लेकिन उनमें सबसे ज्यादा मशहूर एक रोमांटिक गाना हुआ.

fallback

1 टेक में शूट हुआ था ये गाना  

इस गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. ये गाना था ‘रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना’, जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. किशोर कुमार की आवाज और राजेश-शर्मिला की कैमिस्ट्री ने इस गाने को आइकॉनिक बना दिया. खास बात ये है कि इसे सिर्फ एक टेक में शूट किया गया था, जो फिल्म इतिहास में एक यादगार पल बन गया. इस गाने में दोनों के बीच कुछ बोल्ड सीन भी दिखाए गए थे, जो उस दौर में काफी चर्चा में रहे. 

भारत का सबसे महंगा कॉमेडियन, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, लेकिन राजेश खन्ना के साथ काम करने का था अफसोस

100 दिनों तक सिनेमाघरों में चली थी फिल्म 

फिल्म का संगीत आज भी सुना जाता है और इसे एक क्लासिक के रूप में याद किया जाता है. इस फिल्म को फिल्मफेयर में बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म का निर्देशन शक्ति सामंत ने किया था. ‘आराधना’ हिंदी सिनेमा की वो पहली फिल्म बनी जो लगातार 100 दिनों तक थिएटर में चली. फिल्म में राजेश खन्ना डबल रोल में नजर आए थे. उन्होंने पिता (अरुण वर्मा) और उसके बेटे (सूरज वर्मा) दोनों किरदार निए थे. 

80 लाख के बजट में कमाए थे 17 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट सिर्फ 80 लाख रुपये था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. आज की तारीख में ये रकम करीब 900 करोड़ रुपये मानी जाएगी. इस फिल्म को बंगाली में डब किया गया और बाद में तमिल (‘शिवगामीन सेलवन’) और तेलुगु (‘कन्नवारी कलालु’) में भी रीमेक किया गया. IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 7.6 की अच्छी रेटिंग मिली हुई है, जो आज भी इसकी लोकप्रियता का सबूत है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;