Stolen Film Review: 1 घंटा 33 मिनट की वो तगड़ी फिल्म,जिसमें एक गलती सब कुछ कर देती है बर्बाद, कहानी है सबसे फाड़ू
Advertisement
trendingNow12786597

Stolen Film Review: 1 घंटा 33 मिनट की वो तगड़ी फिल्म,जिसमें एक गलती सब कुछ कर देती है बर्बाद, कहानी है सबसे फाड़ू

Abhishek Banerjee Film Stolen: अभिषेक बनर्जी की मच अवेटेड फिल्म 'स्टोलन' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जो आपके दिल और दिमाग को हिलाकर रख देगी. अगर आप भी देखने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें.

स्टोलन फिल्म रिव्यू
स्टोलन फिल्म रिव्यू

फिल्म- स्टोलन
स्टारकास्ट- अभिषेक बनर्जी, शुभम वरदान और मिया
निर्देशन- करण तेजपाल 
कहां देखें- प्राइम वीडियो
रेटिंग- 3.5

Stolen Film Review: 'स्त्री', 'वेदा' और 'अपूर्वा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ चुके अभिषेक बनर्जी की फिल्म 'स्टोलन' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. इस 1 घंटा 33 मिनट की फिल्म को देखने के बाद दिमाग में कई ऐसे सवाल खड़े होते हैं कि वो आपको सोचने पर ये मजबूर कर देगा कि कई बार एक छोटी सी गलती आपकी जिंदगी तबाह करने के लिए काफी है. 4 जून को आई ये फिल्म कैसी है हम आपको बताते हैं.

क्या है कहानी

इस फिल्म की कहानी की शुरुआत रेलवे स्टेशन से होती है. जहां पर एक नवजात बच्चा चोरी हो जाता है. लेकिन इल्जाम अभिषेक बनर्जी और उनके भाई पर आता है. इसके बाद दोनों का उस औरत जिसका बच्चा चोरी हो गया है उसके साथ एक वीडियो वायरल हो जाता है.ये वीडियो क्या तहलका मचाता है उसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म आपको एक अलग एक्सपीरियंस जरूर देगी. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ेगी आपके सामने कई चौंकाने वाली चीजें भी आएगी.

एक सेकेंड नहीं होंगे बोर

इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, शुभम वरदान के अलावा मिया ने बेहतरीन अभिनय किया है. फिल्म में कई ऐसे सीन्स को दिखाया गया है जिसमें उनकी एक्टिंग काफी निखर कर सामने आई है. इसके अलावा कई सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी बेहतरीन काम किया और फिल्म में अपनी पूरी जान डाल दी है. मूवी में दोनों भाइयों की ऐसी बॉन्डिंग दिखाई गई है कि उससे कही ना कही आप खुद को कनेक्ट कर पाएंगे. 

2 घंटा 48 मिनट की वो धुआंधार फिल्म, बॉक्स ऑफिस के बाद OTT पर कर रही तांडव, 108 घंटे में ही बनीं नंबर 2, रेटिंग भी तगड़ी

बेहतरीन काम

डायरेक्शन की बात करें तो  इसका निर्देशन करण तेजपाल ने किया है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी, विक्रमादित्य मोटवाने ने प्रोड्यूस किया है. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप बिना कुछ सोचे देख डालिए. ये आपको एक मिनट के लिए भी बोर नहीं होने देखी. इसे आप प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;