Sikandar: सलमान खान को मिल गई ईदी, 1.72 लाख में फैन ने खरीद डाले 'सिकंदर' के टिकट
Advertisement
trendingNow12699706

Sikandar: सलमान खान को मिल गई ईदी, 1.72 लाख में फैन ने खरीद डाले 'सिकंदर' के टिकट

Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसको फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस वक्त सलमान और उनकी फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसका अंदाज इस हैरान कर देने वाली खबर से लगाया जा सकता है जहां एक फैन ने फिल्म देखने के लिए 1.72 लाख रुपये की टिकटें खरीद डालीं. 

Salman Khan Sikandar Craze
Salman Khan Sikandar Craze

Salman Khan Sikandar Craze: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ईद और गुड़ी पड़वा के मौके पर आई इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म के रिव्यू भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 

दरअसल, सलमान के एक डाई हार्ड फैन ने 1.72 लाख रुपये के टिकट खरीदे और फ्री में बांटे. जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान खान ने इसकी स्पॉन्सरशिप की है? तो उन्होंने बताया कि वे पहले भी कई शहरों में ऐसा कर चुके हैं. राजस्थान के रहने वाले सलमान खान के इस फैन का नाम कुलदीप कसवान हैं, जो भाईजान को सपोर्ट करने के लिए ऐसा करते हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने फेवरेट स्टार के लिए हमेशा कुछ न कुछ खास करते रहते हैं. 

फैन ने बांटे 1.72 लाख रुपये के फ्री फिल्म टिकट

इस बार उन्होंने 1.72 लाख रुपये खर्च कर 800 टिकटें खरीदीं और लोगों में बांट दीं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सलमान की फिल्म बड़े पर्दे पर देख सकें. उन्होंने बताया कि भाईजान के जन्मदिन पर भी उन्होंने जरूरतमंदों को खाना खिलाया था और इस बार फिल्म को प्रमोट करने के लिए टिकट बांटे हैं. इसके अलावा कुलदीप सलमान खान के जन्मदिन पर बड़ी रकम खर्च कर चुके हैं. उन्होंने भाईजान के 59वें जन्मदिन पर बीइंग ह्यूमन ब्रांड के कपड़े बांटे थे. 

श्रीदेवी नहीं... ये थीं हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार, 92 साल पहले पर्दे पर दिया था 4 मिनट लंबा KISS, देखते ही उड़ गए थे सबके होश

सलमना के बर्थडे पर भी खर्च चुके हैं मोटी रकम

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने सलमान के जन्मदिन पर 6.35 लाख रुपये खर्च कर जरूरतमंदों को कपड़े बांटे थे. उन्होंने इस दौरान अपनी खरीद की रसीद भी दिखाई और बताया कि वो आगे भी इस तरह के काम करते रहेंगे. वहीं, अगर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की बात करें तो इसको मशहूर निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान एक बार फिर जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

‘सिकंदर’ को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स 

फिल्म में सलमान और रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक पाटिल, काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे कई और कलाकार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने, जो इससे पहले सलमान के साथ ‘किक’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. ‘सिकंदर’ को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज देखा जा रहा है और सिनेमाघरों में पहले ही दिन हाउसफुल का नजारा है. सलमान खान की फैन फॉलोइंग को देखते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;