400 करोड़ी 'सिकंदर' के लिए सलमान खान ने चार्ज किए 120 करोड़? जबकि रश्मिका-काजल के हाथ आए बस इतने करोड़
Advertisement
trendingNow12672199

400 करोड़ी 'सिकंदर' के लिए सलमान खान ने चार्ज किए 120 करोड़? जबकि रश्मिका-काजल के हाथ आए बस इतने करोड़

Salman Khan Sikander: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' ईद पर रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट की फीस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चलिए जानते हैं किसने कितने चार्ज किए. 

Salman Khan Fees For Sikander
Salman Khan Fees For Sikander

Salman Khan Fees For Sikander: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंकदर' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं, जिसमें उनके साथ पहली बार साउथ सिनेमा से हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाने खूबसूरत रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

हाल ही में फिल्म का टीजर और पहला गाना 'जोहरा जबीन' रिलीज हुआ, जिनको खूब पसंद किया गया. इसी बीच हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट की फीस से जुड़ी कुछ खबरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि सलमान ने इस फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये फीस ली है. हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल अपनाया है या नहीं, वहीं, इस फिल्म का टोटल बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

रश्मिका और काजल को मिली इतनी फीस

इसके अलावा सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना को इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये मिले हैं. 'एनिमल' और 'पुष्पा 2' की सफलता के बाद उनकी फीस बढ़ गई है. इसके अलावा, फिल्म में काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में नजर आईं और उन्हें इस फिल्म के लिए सिर्फ 3 करोड़ रुपये की फीस मिल है. रश्मिका और काजल दोनों की मौजूदगी फिल्म की स्टार पावर को और बढ़ा रही है, जिससे फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं.

'मैं जिंदा हूं...' गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने मौत की खबरों को बताया झूठा, अंतिम संस्कार का VIDEO वायरल

फिल्म के राइट्स से करोड़ों की कमाई

साथ ही फिल्म की कमाई को लेकर भी कई दावे किए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ओटीटी, टेलीविजन और म्यूजिक राइट्स से पहले ही 165 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स 80 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है, तो नेटफ्लिक्स का यह सौदा 100 करोड़ रुपये तक का हो सकता है. यानी फिल्म का 80% बजट पहले ही रिकवर हो चुका है. 

ईद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी फिल्म?

हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान की फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली हैं, जो हमेशा बड़ा कलेक्शन करती हैं. हालांकि, इस बार वर्ड ऑफ माउथ यानी दर्शकों की प्रतिक्रिया फिल्म के बिजनेस पर बड़ा असर डालेगी. अगर फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, तो ये बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई कर सकती है. सलमान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और रश्मिका की लोकप्रियता से फिल्म को फायदा मिल सकता है. अब देखना होगा कि 'सिकंदर' सिनेमाघरों में कितना धमाल मचाती है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;