Bollywood Film Controversy: इन दिनों दिल्ली की हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है, जो 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी. फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई थी, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच ही नहीं पाई. ये एक सच्ची कहानी पर आधारित है.
Trending Photos
Udaipur Files Film Supreme Court Hearing: 2022 में राजस्थान के उदयपुर में एक घटना घटी थी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. वो घटना थी कन्हैया लाल हत्याकांड. जिसपर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म को लेकर दिल्ली की हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में बवाल मचा हुआ है. ये फिल्म पहले 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, जिसको सेंसर बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने रोक लगा दी.
अब इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है. दरअसल, हत्या के आरोपियों में से एक मोहम्मद जावेद ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है. उनका कहना है कि जब तक कोर्ट में मामला चल रहा है, तब तक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं दिखाया जाना चाहिए, क्योंकि ये निष्पक्ष सुनवाई को प्रभावित कर सकती है. फिल्म निर्माताओं ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.
11 जुलाई को रिलीज होनी थी फिल्म
फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) से मंजूरी मिल चुकी थी और इसे 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था. लेकिन कोर्ट के आदेश के चलते रिलीज टल गई. अब सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला 16 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है और कहा है कि उस दिन वो सभी पक्षों को सुनेंगे. आरोपियों की तरफ से वरिष्ठ वकील मेनका गुरुस्वामी ने कोर्ट से गुहार लगाई कि उनकी याचिका को भी फिल्म निर्माताओं की याचिका के साथ ही सुना जाए.
फेमस टॉप सिंगर, 600 से ज्यादा गाए गाने, अब बनने जा रहे डायरेक्ट, पैन इंडिया फिल्म से करेंगे शुरुआत
आज होगा फिल्म की रिलीज पर फैसला
उनका कहना था कि फिल्म की रिलीज आरोपी के निष्पक्ष ट्रायल के अधिकार पर असर डाल सकती है. इस पर कोर्ट ने कहा कि 16 जुलाई को दोनों याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी, साथ या अलग-अलग ये तभी तय होगा. कोर्ट ने इतना जरूर कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे. इस केस में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. मौलाना अरशद मदनी की तरफ से दायर याचिका में दावा किया गया कि फिल्म का ट्रेलर ही समाज में नफरत फैलाने वाला है.
कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है फिल्म
उन्होंने कहा कि ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन और डायलॉग हैं, जिनसे साम्प्रदायिक तनाव भड़क सकता है. इसी आधार पर हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई और कहा कि पहले इस पर स्थायी बैन की याचिकाओं का फैसला होगा, तब तक फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. इस केस की बात करें तो 28 जून, 2022 को दो युवक कन्हैया लाल की सिलाई की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे. जैसे ही उन्होंने नाप लेना शुरू किया, एक ने कन्हैया पर चाकू से हमला कर दिया और फिर उसका गला काट दिया.
फिल्म में नजर आएंगे कई दिग्गज कलाकार
ये पूरी घटना उन्होंने कैमरे में रिकॉर्ड की और सोशल मीडिया पर डाल दी. इस दर्दनाक वारदात से पूरे देश में गुस्सा फैल गया और ये मामला राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गया. ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म में कई जाने-माने कलाकार नजर आएंगे. अभिनेता विजय राज इसमें कन्हैया लाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि प्रीति झंगियानी, मुश्ताक खान, पुनीत वशिष्ठ, मीनाक्षी चुग और एहसान खान जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मौलाना के किरदार में दुर्गेश चौहान और रॉ अफसर के रूप में फरहीन फलक को दिखाया गया है.