Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा की लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस पूर्व क्रिकेटर से साथ कुछ ऐसी बैठी हुई दिखाई दीं कि अफेयर की खबरों का कयास नेटिजेंस लगा रहे हैं
Trending Photos
Is Malaika Arora Sangakkara Dating: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका (Malaika Arora) की सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके बाद से इश्क की चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं. इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा के साथ स्पॉट हुईं. ये तस्वीरें जैसे ही वायरल हुईं तो नाइटेजियंस दोनों के अफेयर का कयास लगा रहे हैं.
वायरल फोटो ने उड़ाए लोगों के होश
ये तस्वीरें गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान की है. तस्वीर में दोनों अलग-बगल बैठे हुए हैं और मैच को एन्जॉय कर रहे हैं. इन तस्वीरों के वायरल होते ही लोग दोनों के बीच खिचड़ी पकने की बात कह रहे हैं.
नेटिजेंस के कमेंट
एक यूजर ने इन दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'अरोड़ा मैडम संगाकारा के साथ क्या कर रही हैं. खिचड़ी तो पक रही है.'
Arora madam kya kar rahi hai yha with Sanga,
Kuch खिचड़ी तो नहीं पाक रही है— Surbhi (@Surbhi_ru) March 30, 2025
एक और यूजर ने कमेंट किया- 'क्या दोनों डेट कर रहे हैं.'
Are they dating?
— Moksha (@Moksha19_) March 30, 2025
तीसरे यूजर ने लिखा- 'मिस संगाकारा आपको सचेत रहने की जरूरत है.'
Miss sangakkara you should be careful...
— elea$ (@EleasAbu87691) March 30, 2025
चौथे ने लिखा- 'ऐसा लग रहा है कि इन्हें संगाकारा में अर्जुन कपूर दिख रहा है.'
Usko sangakara ji me Arjun kapoor dikh ra h
— Arpit Pathak (@17_dopamine) March 30, 2025
अर्जुन कपूर से हो चुका ब्रेकअप
मलाइका अरोड़ा से अर्जुन कपूर उम्र में 12 साल छोटे थे. लेकिन दोनों के रिश्ते के बीच कभी भी उम्र नहीं आई. इन दोनों ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया. इसके बाद साल 2024 में अलग हो गए. यहां तक कि सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने ये तक कह दिया था कि वो सिंगल हैं. अर्जुन कपूर से पहले मलाइका का अरबाज खान से तलाक हो चुका है. इन दोनों का एक बेटा है. मलाइका से तलाक के अरबाज ने शूरा से शादी की. जबकि मलाइका ने सालों तक अर्जुन को डेट किया. फिर ब्रेकअप हो गया. मलाइका अर्जुन के ब्रेकअप की असली वजह सामने नहीं आई है.