Vivek Agnihotri ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर की एक्टिंग पर सवाल उठाए हैं. इन्होंने कहा कि अगर कोई एक्टर एक सांस में 5 लाइन का डायलॉग नहीं बोल सकता तो फिर वो इतने पैसे क्यों लेते हैं.
Trending Photos
Vivek Agnihotri slams John Abraham: 18 साल पहले एक फिल्म आई थी. जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था. इस फिल्म में उस वक्त के तीन सितारों को कास्ट किया गया था.सालों बाद फिल्म के डायरेक्टर ने लीड एक्टर एक्टिंग का जमकर मजाक उड़ाया है. इनका कहना है कि वो एक्टर फिल्म में 5 लाइन का डायलॉग भी नहीं बोल पा रहा था.
जॉन अब्राहम की उड़ाई खिल्ली
एक ऑनलाइन पोर्टल से बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने ये सब बातें बताई. इस फिल्म का नाम 'धन धनाधन गोल' है. ये फिल्म फुटबॉल पर बेस्ड थी. जिसमें जॉन अब्राहम, अरशद वारसी के अलावा बिपाशा बसु थी. ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिहाइंड द सीन इंसीडेंट के बारे में विवेक अग्निहोत्री ने कई खुलासे किए.
अनुराग कश्यप पर फोड़ा ठीकरा
विवेक ने कहा- 'जब वो इस फिल्म पर काम कर रहे थे तो यूटीवी को लगा कि वो एक अच्छे राइटर नहीं हैं. यूटीवी अनुराग कश्यप को लेकर काफी फैसिनेटेड थी. भले ही फिल्म का विषय उनसे मेल नहीं खाता था. विवेक ने उस अफवाहों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि लंदन शेड्यूल के लिए अनुराग को नहीं ले जाया गया. जॉन का फिल्म में शामिल होना अनुराग की वजह से ही हुआ.'
2007 में आई थी मूवी
'गोल' उस वक्त की अच्छी फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के गाने को चार्टबस्टर बन गए. लेकिन फिल्म के शूट के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बिपाशु बसु और जॉन का बीच में ही ब्रेकअप हो गया. जब आप प्यार में होते तो आपके सेट पर होने वाले इशूज को डील करना आना चाहिए. ब्रेकअप के बाद नई परेशानियां आने लगीं. मेरे लिए सब कुछ मैनेज करना मुश्किल हो गया. मैं भले ही फिल्म का डायरेक्टर था लेकिन पूरी फिल्म एक औसत दर्जे वाले एक्टर के कहने पर काम कर रही थी.'
नहीं बोल पाते 5 लाइन का डायलॉग
विवेक ने कहा कि सभी लोग कह रहे थे कि जॉन को लेते हैं वो फुटबॉलर हैं. इस तरह से वो फिल्म का हिस्सा बनें. हम लोगों ने प्रीमियम लीग के कोट को ट्रेन करने के लिए बुलाया. अरशद ने तो अपनी पूरी ताकत इस फिल्म में झोंक दी थी. लेकिन जॉन का हम लोगों को चेहरा और पैर दोनों अलग-अलग शूट करने पड़ रहे थे. क्या आप 5 लाइन का एक डायलॉग एक रिदम में नहीं बोल सकते? तो फिर आप इन एक्टर्स को इतने पैसे क्यों देते हो? आपको बता दें, 'धन धना धन गोल' साल 2007 में आई इंडियन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी.