'परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहा है...' ये कहकर प्रियदर्शन के सामने रो पड़े अक्षय कुमार
Advertisement
trendingNow12770234

'परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहा है...' ये कहकर प्रियदर्शन के सामने रो पड़े अक्षय कुमार

Hera Pheri 3 को लेकर बड़ा अपडेट है. फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने खुलासा किया है कि अक्षय ने जब उनसे परेश रावल के छोड़ने की खबर को लेकर बात की तो उनकी आंखों में आंसू थे.

परेश रावल, अक्षय कुमार और प्रियदर्शन
परेश रावल, अक्षय कुमार और प्रियदर्शन

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच घमासान मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि खिलाड़ी कुमार की टीम ने एक्टर को लीगल नोटिस भेजा है. इन सबके बीच फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया कि परेश रावल के इस रवैया से एक्टर को काफी तकलीफ पहुंचीं. 

सहमति से ही खरीदे थे राइट्स

प्रियदर्शन ने हाल ही में 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के छोड़ने को लेकर बात की. मिड से बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा कि 'हमारे सभी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन हो चुके थे. दस दिन पहले सुनील, अक्षय और परेश एक सीन और आईपीएल का टीजर शूट भी किया था. यहां तक कि हमारी सहमति के बाद ही अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' के राइट्स खरीदे थे.'

रो पड़े थे अक्षय कुमार

प्रियदर्शन ने कहा कि 'अक्षय ने मुझसे पूछा, परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहा है. तब उसकी आंखों में आंसू थे. मीडिया को ये बात बताने से पहले उसे ये बात मुझे बतानी चाहिए थी. अक्षय को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना चाहिए क्योंकि परेश ने अचानक काम छोड़ा है. अक्षय जो भी कार्रवाई कर रहे हैं उसे वो समझते हैं.'

ऐश्वर्या-अदिति की 'सिंदूर'भरी मांग के बाद चमकीं सोनम छाबड़ा, पहनी 'पुलवामा', 'पहलगाम', 'उरी' लिखी ड्रेस; देखते रह गए लोग

परेश को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस

परेश के यू अचानक फिल्म छोड़ने के बाद खिलाड़ी कुमार की टीम ने परेश को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. टीम का साफ कहना हि उनकी सहमति के बाद ही फिल्म के राइट्स खरीदे गए थे. यहां तक कि शूटिंग भी शुरू कर दी थी. अब अचानक उनके फिल्म छोड़ने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. आपको बता दें, हाल ही में परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी कि क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से छोड़ा. उसके बाद अचानक से एक्टर ने कहा कि इसमें कोई क्रिएटिव डिफरेंसेस नहीं है. ये फैसला खुद से लिया हुआ है. इसे छोड़ने के उनके अपने कारण हैं.

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;