'32 साल से उनके साथ...'परेश रावल के Hera Pheri 3 विवाद को लेकर बोले अक्षय कुमार- मैं नहीं करूंगा अप्रिशिएट
Advertisement
trendingNow12775380

'32 साल से उनके साथ...'परेश रावल के Hera Pheri 3 विवाद को लेकर बोले अक्षय कुमार- मैं नहीं करूंगा अप्रिशिएट

Hera Pheri 3 को लेकर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने परेश और अपने बीच हुए विवाद पर खुलकर बात की. साथ ही ये भी कहा कि उनकी दोस्ती परेश से 32 साल पुरानी है.

 

अक्षय कुमार और परेश रावल
अक्षय कुमार और परेश रावल

Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल के एग्जिट को लेकर बीते कई दिनों से बवाल मचा हुआ है. परेश रावल की सफाई के बाद अब अक्षय कुमार ने इस मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने बताया कि आखिर उनका और परेश का मैटर क्या चल रहा है.

साथ काम करते हुए 32 साल...

दरअसल, अक्षय कुमार 'हाउसफुल 5' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में आए थे. इस दौरान मीडिया ने खिलाड़ी कुमार ने परेश रावल और उनके बीच हुए 'हेरा फेरी 3' विवाद को लेकर सवाल पूछा. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- 'मुझे उनके साथ काम करते हुए 32 साल हो गए हैं. हम लोग बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो एक शानदार एक्टर हैं. मैं उन्हें बहुत एडमायर करता हूं. मुझे नहीं लगता कि ये वो जगह है जहां पर मुझे इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. क्योंकि जो कुछ भी हुआ है वो बहुत सीरियस मैटर है. ये मैटर कोर्ट के अधीन हैं. तो मैं इस पर कुछ भी नहीं बोलूंगा.'

नहीं करूंगा इसे अप्रीशिएट

परेश रावल को लेकर एक शब्द का इस्तेमाल किया गया जिस पर अक्षय कुमार ने आपत्ति जताई. एक्टर ने कहा- 'मेरे दोस्त के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. मैं इसे अप्रिशियएट नहीं करूंगा.' 

प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों का खुलासा

इससे पहले परेश रावल की लीगल टीम ने इस पूरे मैटर पर सफाई दी थी. TOI प्रोडक्शन हाउस से जुड़े करीबी सूत्रों ने कहा कि 'भूत बंगला' फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय ने परेश रावल को 'हेरा फेरी 3' के साइन करने को पेपर दिए थे. उस वक्त ये भी कहा था कि फुल एग्रीमेंट तो बाद में आएगा. हालांकि परेश उस वक्त थोड़े परेशान थे क्योंकि ना ही उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट मिली थी और ना ही कोई और जानकारी दी थी. ऐसे में अक्षय ने उनसे कहा था कि आप परेशान ना हो और मुझ पर यकीन करो. अक्षय से पुरानी दोस्ती होने की वजह से रावल ने पेपर्स पर साइन कर दिए थे. इसके बाद अप्रैल में परेश रावल से प्रमोशनल वीडियो 'हेरा फेरी 3' का शूट करने को कहा गया. उस वक्त दोबारा परेश ने अक्षय से स्क्रिप्ट, प्रोडक्शन प्लान और लॉग टर्म एग्रीमेंट को लेकर सवाल किया. 

क्रूज पर मर्डर और 6 प्राइम सस्पेक्ट...कौन है असली गुनहगार? Housefull 5 का धमाकेदार ट्रेलर आउट

परेश रावल ने इसलिए छोड़ी फिल्म
इसके साथ ही परेश के वकीलों का कहना है कि एग्रीमेंट और स्क्रीनप्ले के ड्राफ्ट जैसे जरूरी दस्तावेजों की कमी होने की वजह से ऑरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर और फिरोज नाडियाडवाला ने परेश के खिलाफ नोटिस जारी किया था. ऐसे में उनके क्लाइंट से इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैसला किया और दिए गए पैसे ब्याज के साथ लौटा दिए. इसके बाद उन्होंने शुरुआती समझौता भी खत्म कर दिया. परेश के आपसी संबंध खराब न हो, इसलिए उन्हें इस प्रोजेक्ट से दूर रहना ही सही समझा.

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;