फैसल खान के लगाए आरोपों पर आमिर खान की फैमिली ने दी सफाई, बोले- 'पहली बार नहीं, जब घटनाओं को गलत पेश किया'
Advertisement
trendingNow12875407

फैसल खान के लगाए आरोपों पर आमिर खान की फैमिली ने दी सफाई, बोले- 'पहली बार नहीं, जब घटनाओं को गलत पेश किया'

Aamir Khan Family Statement: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल खान ने हाल ही में अपने परिवार पर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्वास्थ्य को नष्ट करने का आरोप लगाया है. इस बीच अब आमिर खान की फैमिली ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

आमिर खान
आमिर खान

Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल खान ने अपने परिवार पर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्वास्थ्य को नष्ट करने का आरोप लगाया है. फैसल खान के आरोपों पर अब उनके परिवार ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि उन्हें अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, बहन निखत हेगड़े और भाई आमिर के बारे में किए गए झूठे और अपमानजनक आरोपों से गहरा दुख हुआ है. बयान में कहा गया, 'यह पहली बार नहीं है जब फैसल ने इन घटनाओं को गलत तरीके से पेश किया है, इसलिए हमें अपनी मंशा स्पष्ट करने और परिवार के रूप में अपनी एकजुटता दोहराने की आवश्यकता महसूस हुई.' 

परिवार ने यह भी बताया कि फैसल से संबंधित हर निर्णय परिवार ने सामूहिक रूप से लिया है, जिसमें कई चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह ली गई. ये निर्णय प्यार, करुणा और फैसल की भावनात्मक व मानसिक भलाई को समर्थन देने की इच्छा के आधार पर लिए गए. परिवार ने इस दुखद और कठिन समय के विवरण को सार्वजनिक रूप से चर्चा करने से परहेज किया है. परिवार ने मीडिया से इस समय सहानुभूति की अपील की है और इस निजी मामले को सनसनीखेज, भड़काऊ और दुखद गॉसिप में न बदलने का अनुरोध किया है. 

53 साल की इस हसीना ने धर्म के लिए छोड़ा पति, सड़कों पर मांगी भिक्षा, त्यागा 27 साल का करियर, लग्जरी लाइफ छोड़ बनीं संन्यासी   

यह बयान रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, जैन मैरी खान और पाब्लो खान की ओर से संयुक्त रूप से जारी किया गया है. यह बयान फैसल के हालिया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिए इंटरव्यू के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि आमिर ने उन्हें पूरे एक साल तक अपने घर में बंद रखा. 

IMDb पर मिली 9 रेटिंग, ‘पंचायत’ को भी दी मात, 15 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज, कंटेंट से जीता दर्शकों का दिल, जीते 16 अवार्ड्स

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें उनकी इच्छा के खिलाफ दवाइयां दी गईं और कहा गया कि वे पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं. फैसल ने आगे खुलासा किया कि उनकी मां और बहन ने उनके खिलाफ समाज के लिए खतरा होने का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने अपने और आमिर के बीच दूरी के लिए अपने करीबियों को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि उनके भाई का ब्रेनवॉश किया गया था. वर्तमान में 'मेला' अभिनेता फैसल मुंबई में अलग रह रहे हैं. मां और भाई के साथ मतभेदों के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया था. (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;