Ajay Devgn Son of Sardaar 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म का 12 साल बाद सीक्वल आने के लिए तैयार है. 'सन ऑफ सरदार 2' का नया पोस्टर फैंस के लिए जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर को देखने के बाद आपको झटका भी लग सकता है. चलिए पोस्टर पर नजर डालते हैं.
Trending Photos
Ajay Devgn Son of Sardaar 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. साल 2025 में उनकी फिल्म 'रेड 2' भी सिनेमाघरों में आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और ताबड़तोड़ कमाई की थी. ऐसे में अब अजय देवगन अपनी 12 साल पुरानी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' लेकर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसे देखने के बाद हर किसी की धड़कन तेज हो गई.
जल्द होगा बड़ा धमाका
एक्टर अजय देवगन ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की घोषणा की थी. अब उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर और तारीख का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में अब फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. एक्टर ने 25 जून 2025 को फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का पोस्टर जारी किया है और इसके साथ अजय देवगन ने बताया कि वह बड़ा धमाका करने वाले हैं.
जबरदस्त है फिल्म का पोस्टर
अजय देवगन ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की पूरी स्टारकास्ट के साथ एक फोटो शेयर की है. लेकिन इस पोस्टर में लोगों को संजय दत्त दिखाई नहीं दे रहे हैं. 'सन ऑफ सरदार 2' के पोस्टर में आपको अजय देवगन के ऊपर रवि किशन, मृणाल ठाकुर और संजय मिश्रा जैसे कई कलाकार बंदूक ताने नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा कि 'ये कोई फैमिली फोटो नहीं....बल्कि होने वाले धमाके की वार्निंग है.' इस पोस्टर के मुताबिक 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में 25 जुलाई को दस्तक देगी.
दर्शकों को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार
हालांकि अब तक अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के कई पोस्टर फैंस के सामने आ चुके हैं लेकिन अभी तक फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच नहीं आया है. फिलहाल इसकी घोषणा भी नहीं हुई है कि फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर कब जारी किया जाएगा. फैंस को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. इस फिल्म में आपको अजय देवगन संग चंकी पांडे, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, कुब्रा सैत और साहिल मेहता सहित कई कलाकार नजर आएंगे.