Hera Pheri 3: शूटिंग शुरू की, 11 लाख रुपये लिए... अक्षय कुमार की टीम सामने लाई परेश रावल का पूरा चिट्ठा!
Hera Pheri 3: अक्षय कुमार और परेश रावल पिछले कुछ समय से 'हेरा फेरी 3' के विवाद में फंसे हुए हैं. परेश ने पिछले ही दिनों इस फिल्म से किनारा कर लिया है. ऐसे में अक्षय अब उनके खिलाफ एक्शन मोड में आ गए हैं.
Written ByBhawna Sahni|Last Updated: May 21, 2025, 09:22 PM IST
Hera Pheri 3: परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' को अचानक छोड़ने की खबरों ने उनके सभी चाहने वालों को भी हैरत में डाल दिया. हालांकि, इसके बाद से ही ये मामला काफी गंभीर भी होता जा रहा रहा. इसे लेकर विवाद हर दिन बढ़ रहा है और कुछ न कुछ नया सुनने को मिलने लगा है. हाल ही में अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल के खिलाफ एक लीगल नोटिस भी जारी किया है. इसमें उन्होंने साफ शब्दों में बताया है कि परेश के कारण उनकी इस फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. वह पहले ही फिल्म पर मोटा पैसा खर्च कर चुके हैं. अब इस विवाद में एक नया अपडेट आया है.
परेश रावल को दिया गया फीस का कुछ हिस्सा
दरअसल, बताया जा रहा है कि 'हेरा फेरी 3' के लिए मेकर्स ने परेश रावल को पहले ही फीस के तौर पर 11 लाख रुपये दे दिए थे. अक्षय की लीगल टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि एक्टर ने परेश रावल पर 25 लाख रुपये का मुकदमा दायर किया है. इसके बाद अब मेकर्स ने बताया है कि फिल्म के लिए परेश ने खुद कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. इतना ही नहीं उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी थी और इसके लिए उन्हें 11 लाख रुपये फीस भी दी जा चुकी थी. ऐसे में अब अचानक उनका इस तरह फिल्म से किनारा कर लेने से फिल्म को काफी नुकसान हुआ है.
परेश रावल ने हर काम में लिया हिस्सा
फिल्म की कंपनी का कहना है कि परेश रावल 'हेरा फेरी 3' को लेकर सार्वजनिक ऐलान और लिखित वादे भी दे चुके थे, इसी को देखते हुए मेकर्स को उन पर भरोसा था और फिल्म के टीजर, शुरूआती शूट्स और प्रमोशन में काफी पैसा खर्च किया गया. परेश रावल ने बढ़-चढ़कर इन सभी कामों में हिस्सा भी लिया. बयान में आगे बताया गया कि परेश के साथ 3 मिनट से ज्यादा का वीडियो भी शूट कर लिया गया था.
'परेश रावल ने बनाया बहाना'
वहीं, परेश ने फिल्म की कुछ क्रिएटिव चीजों को लेकर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी से काफी प्लानिंग भी की थी. इस दौरान कभी परेश ने कोई असहमति या शिकायत नहीं जताई. बयान में कहा जा रहा है कि परेश रावल ने फिल्म से बाहर जाने के लिए क्रिएटिव परेशानियों का बहाना दिया है. हालांकि, फिल्म की प्रोडक्शन टीम का मानना है कि उन्होंने यह बहाना बाद में तैयार किया है. हालांकि, फिलहाल इसे लेकर परेश रावल की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.