Akshay Kumar on Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' और 'हेरी-फेरी 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच एक्टर ने हेरा-फेरी 3 को लेकर चुप्पी तोड़ी है. अक्षय कुमार ने बताया कि फिलहाल उनकी टीम सुझाव निकाल रही है.
Trending Photos
Akshay Kumar on Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दूसरी तरफ उनकी अपकमिंग फिल्म 'हेरा-फेरी 3' चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी. फिल्म हेरा-फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो गई थी, लेकिन एक्टर परेश रावल ने फिल्म को बीच में छोड़ दिया. परेश रावल के इस फैसले से फैंस को भी तगड़ा झटका लगा था. इस बात का अभी तक साफ नहीं हुआ कि परेश रावल इस फिल्म में वापस आएंगे या नहीं. हाल ही में अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी.
जल्द सुलझ जाएगा मामला
अक्षय कुमार ने बताया कि जल्द ये मामला सुलझ सकता है. एक्टर ने विचार शेयर करते हुए पिंकविला से बात की. अक्षय से फिल्म के भविष्य के बारे में पूछा गया तो अक्षय कुमार ने बताया कि फिलहाल जो हो रहा है वो आपके सामने हो रहा है. मैं अपनी उंगलियां क्रॉस करके रखा हुआ हूं. मुझे उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा. अक्षय कुमार ने बातचीत के दौरान फैंस को उम्मीद दिखाई और कहा कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. मुझे यकीन है.
परेश रावल ने कही थी फिल्म से निकलने की बात
बता दें कि बीते कुछ समय पहले एक्टर परेश रावल ने फिल्म हेरा-फेरी 3 से निकलने की बात कही थी. परेश रावल ने कहा था कि क्रिएटिव डिफरेंस होने के कारण मैं फिल्म नहीं करना चाहता. इन सबके बाद एक्टर अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ कोर्ट में केवल दर्ज किया था. इस दौरान परेश रावल को नुकसान के लिए जुर्माना भरने के लिए कहा गया था.
फ्रैंचाइजी को होगा तगड़ा नुकसान
वहीं कानूनी कार्रवाई के बारे में बात करते हुए अक्षय ने बताया था कि अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ने अपनी वकील पूजा तिड़के के माध्यम से बताया था कि इसके काफी गंभीर कानूनी परिणाम होंगे और इससे निश्चित रूप से फ्रैंचाइजी को तगड़ा नुकसान होगा.