'वो पब्लिसिटी स्टंट...', हेरा फेरी 3 पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा अपडेट, परेश रावल की वापसी पर किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12856261

'वो पब्लिसिटी स्टंट...', हेरा फेरी 3 पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा अपडेट, परेश रावल की वापसी पर किया खुलासा

Akshay Kumar on Hera Pheri 3: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के हर पार्ट को फैंस ने काफी पसंद किया है. फिलहाल अभी तीसरे पार्ट को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. अक्षय ने हाल ही में हेरा फेरी 3 को लेकर नया अपडेट दिया है. 

हेरा फेरी 3
हेरा फेरी 3

Akshay Kumar on Hera Pheri 3: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन तब एक्टर परेश रावल ने फिल्म में काम करने को मना कर दिया था. परेश रावल के इस फैसले से अक्षय और उनकी कंपनी को काफी तगड़ा झटका लगा था. ऐसे में उन्होंने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का केस कर दिया था. इसी बीच अब अक्षय की फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है. जिसे सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो जाएंगे. 

अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट
हिंदुस्तान टाइम्स के शो 'द राइट एंगल विद सोनल कालरा सीजन 2' के शो में एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि हेरा फेरी फिल्म के लिए यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. चीजे लीगल हो गई, इसलिए जब कानूनी चीजें शामिल होती हैं, तो हम इसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कर सकते है, ये एक असली चीज है. अक्षय कुमार ने आगे कहा कि लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है. बहुत जल्द इसकी अनाउंसमेंट हम कर सकते है. हां कुछ उतार-चढ़ाव आए थे, लेकिन अब सब कुछ सुलझ गया है और हम फिर से साथ हैं और हमेशा साथ रहे हैं. 

क्या था मामला?
दरअसल, इस साल मई में परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त से अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी, जिसमें वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और निर्देशक प्रियदर्शन के साथ फिर से नजर आने वाले थे. यह खबर इस हिट कॉमेडी सीरीज के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी निराशा लेकर आई थी. इसके तुरंत बाद अक्षय कुमार परेश रावल पर मुकदमा दायर कर दिया था.

परेश रावल की हुई वापसी 
हालांकि, परेश रावल ने हाल ही में हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट पर फिल्म में अपनी वापसी की पुष्टि की थी. परेश रावल ने कहा था कि ऐसा होना तो तय था, लेकिन हमें कुछ चीजों को ठीक करना था. प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील सभी न सिर्फ रचनात्मक दिमाग वाले हैं, बल्कि पुराने दोस्त भी हैं. 

न लिए सात फेरे, न कोई पिया, फिर भी ये हसीनाएं मांग में सजाती हैं सिंदूर, सुहागन बनकर करती हैं सारे शृंगार​

'अब सब कुछ सुलझ गया '
वहीं कानूनी विवाद पर बात करते हुए परेश रावल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. मेरा मानना है कि जब दर्शकों ने किसी चीज पर इतना प्यार बरसाया है, तो यह हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि हम अपना बेस्ट दें. आप उस प्यार को हल्के में नहीं ले सकते. कड़ी मेहनत करें और उन्हें एक अच्छी फिल्म दें. मेरा मानना था कि सभी को एक साथ आना चाहिए, ईमानदारी से काम करना चाहिए. बस इतना ही. अब सब कुछ सुलझ गया है. 

200 करोड़ के क्लब में पहुंची 'सैयारा', अक्षय कुमार भी बने मोहित सूरी की फिल्म के फैन, कहा- 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए.....'   

 

साल 2000 में आया पहला पार्ट
बता दें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का पहला पार्ट साल 2000 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. जिसके बाद हेरी फेरी का दूसरा पार्ट साल 2006 में आया और अब इसका तीसरा पार्ट आएगा. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;