Anurag Kashyap ने मुंबई छोड़कर बेंगलुरु शिफ्ट होने को लेकर सफाई दी. इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि वो इस वक्त शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हैं, क्योंकि उनकी तीन साल की डेट की बुकिंग हो गई है.
Trending Photos
Anurag Kashyap Films: बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कुछ दिन पहले हिंदी फिल्मों को कोसने के बाद साउथ फिल्मों को करने की बात कही थी. इसके बाद मुंबई छोड़ दिया था. लेकिन अब फिल्म मेकर ने अपने इस फैसले को लेकर खुलकर बात की. साथ ही कहा कि वो आजकल शाहरुख खान से ज्यादा बिजी हैं. फिल्म मेकर ने इसे एक्सप्लेन करते हुए ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
शाहरुख से ज्यादा बिजी हूं
अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया- 'मैंने बस रिलोकेट किया है. फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी. जो लोग ये सोचते है कि मैं फ्रस्टेट हो गया हूं और छोड़ दिया है. तो मैं उनको ये बता दूं कि मैं शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हो गया हूं. मेरी साल 2028 तक की सारी डेट बुक हैं.'
5 डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट
अनुराग ने कहा कि 'मेरे पास 5 डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट है. जिसमें से हो सकता है कि कुछ इस साल आ जाए शायद तीन और दो अगले साल. मेरी आईएमडीबी काफी लंबी है. मेरे पास इतना ज्यादा काम है कि मैं एक दिन में तीन प्रोजेक्ट को मना कर रहा हूं.'
सपोर्ट में उतरे फैंस
अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस सपोर्ट में उतर आए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'भाई आप ये मत करो. तुम्हें पता है कि ये प्लेस कैसा है. इसी ने तुम्हें दूर कर दिया है. दोबारा ये गलती मत करो. तुमसे अच्छी फिल्मों की उम्मीद है.' दूसरे ने लिखा- 'आपको कुछ भी प्रूव करने की जरूरत नहीं है.' तीसरे ने लिखा- 'तुम साउथ इंडस्ट्री में बेहतरीन कर रहे हो. खासतौर पर वो महाराजा फिल्म.'
बॉलीवुड को कहा था टॉक्सिक
पिछले महीने द हिंदू से बात करते हुए अनुराग ने इस बात को कंफर्म किया था कि उन्होंने मुंबई छोड़ दिया है और बेंगलुरु शिफ्ट हो गए हैं. इस पर अनुराग ने कहा था- 'मैं इंडस्ट्री के लोगों से दूर रहना चाहता हूं. इंडस्ट्री अब टॉक्सिक बन गई है. हर कोई 500 करोड़ और 800 करोड़ कमाने की रेस में दौड़ रहा है. क्रिएटिव माहौल मर चुका है.'