T-Series न खरीदे तो गाना अच्छा है... अनुराग कश्यप ने भूषण कुमार पर लगाए कई आरोप
Advertisement
trendingNow12839062

T-Series न खरीदे तो गाना अच्छा है... अनुराग कश्यप ने भूषण कुमार पर लगाए कई आरोप

फिल्म इंडस्ट्री के बेबाक डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने टी-सीरीज के भूषण कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें म्यूजिक की कोई समझ नहीं है. हालांकि, ये पहली बार नहीं, इससे पहले भी वह कई फिल्ममेकर्स पर सवाल उठा चुके हैं.

 

T-Series न खरीदे तो गाना अच्छा है... अनुराग कश्यप ने भूषण कुमार पर लगाए कई आरोप

फिल्म इंडस्ट्री के बेबाक डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने म्यूजिक लेबल टी-सीरीज पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि टी-सीरीज क्वालिटी वाले म्यूजिक की बजाय सिर्फ सेलिब्रिटी-ड्रिवन कंटेंट को तरजीह देता है. 
हाल ही में ‘द जगरनॉट’ के साथ बात करते हुए दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने टी-सीरीज और इसके मालिक भूषण कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. अनुराग कश्यप ने फिर एक बार इस बात पर जोर दिया कि टी सीरीज टैलेंट की कद्र नहीं करता है और बस सेलेब्रिटी के कंटेट को बढ़ावा देता है.

अनुराग कश्यप का टी-सीरीज पर हमला 

अनुराग ने कहा, 'उनकी कई फिल्मों का म्यूजिक आज भी बहुत पसंद किया जाता है, लेकिन उन्हें उस काम के लिए बहुत ही कम पैसे मिले. उन्होंने मजाक में कहा, ‘अगर भूषण कुमार इसे नहीं खरीद रहे हैं, तो समझो म्यूजिक अच्छा है!’. वो कहते हैं कि उनकी जिन फिल्मों के गानों को दर्शक आज तक नहीं भूले हैं, उन्हीं गानों के लिए उन्हें न के बराबर पैसे मिले थे. अनुराग कहते हैं कि ‘देव डी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों का म्यूजिक आज भी फैंस की फेवरेट लिस्ट में है, लेकिन टी-सीरीज़ ने इसके बदले उन्हें नाममात्र भुगतान किया था.

अनुराग कश्यप ने टी-सीरीज पर लगाए आरोप

डायरेक्टर ने कहा, 'उन्होंने इन फिल्मों के म्यूजिक से बहुत कमाया, लेकिन मुझे कुछ खास नहीं मिला. वो सिर्फ स्टार पावर को पैसे देते हैं, म्यूजिक की क्वालिटी को नहीं.’ उन्होंने ये भी बताया कि सबसे ज्यादा पैसे उन्हें ‘बॉम्बे वेलवेट’ के म्यूजिक के लिए मिले, लेकिन विडंबना यह थी कि उस फिल्म का म्यूजिक लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया.'

अनुराग कश्यप ने टी-सीरीज पर हमला करते हुए कहा कि टी सीरीज को म्यूजिक की समझ नहीं है और वो सिर्फ चलने वाले गानों को ही प्रमोट करते हैं. वो सिर्फ स्टार पावर को प्रमोट करते हैं औऱ उन्हें आर्ट और आर्टिस्ट की कद्र नहीं है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;