3 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर होगा महा क्लैश; एक साथ रिलीज होंगी ये 7 फिल्में, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow12859990

3 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर होगा महा क्लैश; एक साथ रिलीज होंगी ये 7 फिल्में, देखें लिस्ट

Box Office Clash: देश में कई सारी फिल्मों को रिलीज किया जाता है. लेकिन आज की इस स्टोरी में हम आपको 7 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…

 

3 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर होगा महा क्लैश; एक साथ रिलीज होंगी ये 7 फिल्में, देखें लिस्ट

Big Box Office Clash Movies: साल 2025 का आठवां महीना काफी शानदार होने वाला है. क्योंकि 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ 7 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है. दरअसल पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि कई बड़े स्टार की फिल्म एक साथ रिलीज हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा की कौन सी फिल्म बाजी मारती है. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा' फिल्म का जलवा बरकरार है. आपको बता दें कि ये 7 बड़ी फिल्में बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की है. 

सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन नजर आएंगे. दरअसल ये फिल्म साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म का सीक्वल है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ को विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया है. 

fallback

धड़क 2
1 अगस्त को ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. बता दें कि ये ‘धड़क 2’ एक तमिल फिल्म  'परियेरुम पेरुमल' की रीमेक है. इस फिल्म में आपको सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. इस फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. 

fallback

होली घोस्ट
होली घोस्ट एक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म को 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में एक किडनैप लड़की ये दावा करती है कि उसे एक मृत पुलिस वाले ने बचाया है. ये फिल्म आपको डराने के साथ-साथ एंटरटेन भी करेगी. 

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी 
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है. 

द बैड गाइज 2
1 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली ये फिल्म एक एनिमेटेड फिल्म का सीक्वल है. बता दें कि ये फिल्म बच्चों को खूब पसंद आने वाली है. इस फिल्म में मिस्टर शार्क, मिस्टर वुल्फ, मिस्टर पिरान्हा, मिस्टर टारेंटुला और मिस्टर स्नेक जैसे खतरनाक बैड गाइज से भरी हुई है. 

fallback

कलमकवल
‘कलमकवल’ एक मलयालम फिल्म है, जो 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो आपको शुरू से अंत तक बांधकर रखती है. 

'पुनर्जन्म' पर बेस्ड बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्में, जिन्हें एक बार देखने के बाद भूल नहीं पाएंगे आप, देखें लिस्ट

ब्लैकमेल

1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली ‘ब्लैकमेल’ फिल्म में जीवी प्रकाश कुमार नजर आएंगे. ये एक तमिल फिल्म है, जो थ्रिलर से भरी है. इस फिल्म में आपको ब्लैकमेलर की कहानी दिखाई गई है. 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
ज़ी न्यूज़ डेस्क

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.

 

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;