'रामायण' में रणबीर के रोल को देख शुरू हुआ बीफ विवाद, सपोर्ट में उतरी चिन्मयी श्रीपदा का बाबाओं पर तंज
Advertisement
trendingNow12828231

'रामायण' में रणबीर के रोल को देख शुरू हुआ बीफ विवाद, सपोर्ट में उतरी चिन्मयी श्रीपदा का बाबाओं पर तंज

नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर के राम के किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है. इसी बीच रणबीर के बीफ खाने वाले पुराने इंटरव्यू को लेकर कुछ यूजर्स ने आलोचना कर रहे हैं. इस पर चिन्मयी श्रीपदा ने एक्टर का समर्थन किया है

 

'रामायण' में रणबीर के रोल को देख शुरू हुआ बीफ विवाद, सपोर्ट में उतरी चिन्मयी श्रीपदा का बाबाओं पर तंज

हाल ही में नितेश तिवारी की 'रामायण' का फर्स्ट लुक जारी हुआ. इसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को भगवान् राम के रोल में नजर आए हैं. रणबीर के इस फर्स्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आलोचना की. इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रणबीर का पुराना इंटरव्यू शेयर करना शुरू कर दिया. इस विडियो में रणबीर बताते हैं कि वह बीफ खाते हैं. इस सब विवाद के बाद अब सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही सिंगर ने रणबीर का सपोर्ट करते हुए धर्म गुरुओं और बाबाओं पर तंज कसा है.

दरअसल, 'रामायण’ का पहला टीजर सामने आते ही वायरल होने लगा. इसके तुरंत बाद ही रणबीर कपूर के इंटरव्यू के पुराने क्लिप शेयर करके भगवान राम के रोल पर उनके चुनाव पर सवाल उठाने लगे. सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने लिखा, 'अब बीफ ईटर भगवान राम का रोल निभाएगा. बॉलीवुड के साथ क्या दिक्क्त है?’ 

रणबीर कपूर के सपोर्ट में आईं एक्ट्रेस 

इसपर सिंगर और एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीपदा ने तंज कसते हुए उनका सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘एक बाबाजी जो भगवान का नाम लेकर रेपिस्ट बन सकता है, फिर भी भक्त इंडिया में उसे बार-बार पैरोल मिलती है, ताकि वोट पा सकें. लेकिन अगर कोई कुछ खा ले, तो बड़ी समस्या है.’

वहीं, चिन्मयी के बयान पर एक यूजर पूछा कि आप कैसे एक गलत चीज को दूसरी गलत चीज से तुलना करके सही ठहरा सकती हो? इस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं, ‘अच्छा, आप कहना चाहते हैं कि खास रोल निभाने वाला शख्स उस रेपिस्ट जितना बुरा है, जो आपके बीच घूम-घूम कर वोट मांग रहा है. राम रहीम को आपके इलाके का सांसद होना चाहिए और वह निजी तौर पर आपके घर भी पहुंचे.’

fallback

'रामायण' का प्रोमो वीडियो जारी 

बता दें कि मेकर्स ने गुरुवार को 'रामायण' का प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें रावण के अवतार में 'केजीएफ' फेम सुपरस्टार यश की झलक देखने को मिली. वीडियो की शुरुआत भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव के शक्तिशाली चित्रण से होती है, जो पूरे ब्रह्मांड को चलाते हैं. फिर एनिमेशन के जरिए मुख्य पात्रों को दिखाया जाता है: भगवान श्रीराम के रूप में रणबीर कपूर, माता सीता के किरदार में साई पल्लवी और रावण की भूमिका में यश.

फिल्म में लक्ष्मण का रोल रवि दुबे निभा रहे हैं और सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, रकुल प्रीत सिंह 'शूर्पणखा' के रोल में हैं. काजल अग्रवाल 'मंदोदरी' और लारा दत्ता 'कैकई' की भूमिका निभाएंगी. अरुण गोविल इसमें राजा दशरथ बने हैं. फिल्म सिर्फ एक भाग में नहीं, बल्कि दो हिस्सों में जारी होगी. पहला भाग दीवाली 2026 में आएगा और दूसरा भाग 2027 की दीवाली पर जारी होगा.

'रामायण' को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी प्रोड्यूस कर रहे हैं.फिल्म में रावण का किरदार निभाने के साथ-साथ यश इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं. फिल्म करीब 835 करोड़ रुपए के बजट से तैयार हो रही है, जिससे यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी जा रही है. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;