Criminal Justice: पंकज त्रिपाठी के लिए क्यों इतना खास बन गया माधव मिश्रा का किरदार, पहली बार किया ऐसा खुलासा
Advertisement
trendingNow12780743

Criminal Justice: पंकज त्रिपाठी के लिए क्यों इतना खास बन गया माधव मिश्रा का किरदार, पहली बार किया ऐसा खुलासा

Criminal Justice: पंकज त्रिपाठी वैसे तो अपने हर किरदार को बहुत खूबसूरती और पूरी शिद्दत के साथ पर्दे पर उतारते हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने बताया है कि क्रिमिनल जस्टिस’ का माधव मिश्रा का किरदार उनके लिए बेहद खास है.

Criminal Justice: पंकज त्रिपाठी के लिए क्यों इतना खास बन गया माधव मिश्रा का किरदार, पहली बार किया ऐसा खुलासा

Criminal Justice: अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौटे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने किरदार माधव मिश्रा को आसानी से समझ और निभा लेते हैं, क्योंकि उनका आधार इस किरदार से जुड़ा हुआ है. पंकज ने बताया कि माधव मिश्रा का किरदार उनके लिए इतना खास और करीबी है कि ऐसा लगता है जैसे उनका आधार कार्ड यानी उनकी पहचान इस किरदार से जुड़ी हुई है. इसे निभाने में वह पूरी तरह डूब जाते हैं.

माधव मिश्रा को आधार मानते हैं पंकज त्रिपाठी
पंकज ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने अपना आधार माधव मिश्रा से जोड़ रखा है. मेरे लिए यह मुश्किल नहीं है. सबसे पहले हम कहानी सुनते हैं, अगर हमें कहानी पसंद आती है, तो हम पूरी कास्ट के साथ इसे फिर से पढ़ते हैं. निर्देशक रोहन सर हमें बेसिक चीजें समझाते हैं तो ज्यादा मुश्किल नहीं आती है.' अभिनेता ने आगे कहा, 'अगर किसी पुराने किरदार को फिर से शामिल किया गया, तो हम पिछले सीजन के कुछ एपिसोड देखते हैं. इसके बाद काम आसान बन जाता है.'

सीरीज में दिखे ये सितारे
बता दें कि 'क्रिमिनल जस्टिस' हॉटस्टार स्पेशल के लिए एक क्राइम थ्रिलर लीगल सीरीज है. यह इसी नाम की 2008 की ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज पर आधारित है. शो के चौथे सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा के साथ मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.

जियो हॉटस्टार पर है सीरीज
बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने इस सुपरहिट सीरीज का निर्माण किया है. रोहन सिप्पी ने सीरीज का निर्देशन किया है. क्रिमिनल जस्टिस का प्रीमियर 29 मई से जियो हॉटस्टार पर हो रहा है. सीरीज को दर्शकों के बीच भरपूर प्यार मिलने लगा है. वहीं, पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपने अलग अंदाज से दिल जीतते नजर आए हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;