Guru Randhawa Health Update: पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर की, जिसे देखकर उनके फैंस परेशान हो गए. उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स बी परेशान हो गए हैं. दरअसल, वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उन्हें चोट लगी है.
Trending Photos
Guru Randhawa: एक्टर-गायक गुरु रंधावा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. रविवार को अस्पताल से एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने बताया कि पहले स्टंट पर ही उन्हें यह चोट लग गई. एक्शन करना मुश्किल है लेकिन वह अपने प्रशंसकों के लिए खूब मेहनत करेंगे.
अस्पताल से सिंगर ने शेयकर की फोटो
अस्पताल के बेड पर लेटे हुए रंधावा ने प्रशंसकों को चोट लगने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सर्वाइकल कॉलर लगाए नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने थंब्स अप भी किया. अभिनेता ने बताया कि चोट लगने के बाद भी उनका हौसला टूटा नहीं, वह बरकरार है. उन्होंने लिखा कि मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद.
कहा- एक्शन करना आसान नहीं
एक्टर ने अपने दर्द की ओर इशारा करते हुए बताया कि वास्तव में एक्शन काफी मुश्किल काम है. उन्होंने लिखा कि एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है लेकिन अपने दर्शकों के लिए मैं खूब मेहनत करूंगा. रंधावा की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की. अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हैरानी जताते हुए लिखा कि क्या? वहीं गायक मिका सिंह ने लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ. अनुपम खेर ने लिखा कि आप अच्छे इंसान हैं. जल्द ठीक हो जाएंगे. ओरी ने इस खबर पर चिंता जताते हुए जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा कि आप जल्दी ठीक हो जाओ.
रंधावा के जल्द ठीक हो जाने की कामना करते हुए एक्ट्रेस-गायिका इला अरुण ने लिखा कि आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. आई लव यू. आप हमारे लिए बहुत अनमोल हैं पुत्तर जी, भगवान आपका भला करें शुभकामनाएं. पुलकित सम्राट ने लिखा कि वीरे जल्दी ठीक हो जा. वहीं, गायक सचेत टंडन ने लिखा कि जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. कॉमेडियन भारती सिंह ने भी रंधावा के जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना करते हुए कहा कि भाई जल्दी स्वस्थ हो जाओ.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.