Hera Pheri 3 को प्रियदर्शन ने चुप्पी तोड़ी है. इस फिल्म को यही डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर अक्षय कुमार को और परेश रावल के फैसले को लेकर प्रियदर्शन ने खुलकर बात की.
Trending Photos
Akshay Kumar Paresh Rawal Clash: 'हेरा फेरी 3' के ऐलान के बाद परेश रावल ने फिल्म से पल्ला झाड़ लिया है. एक्टर ने फिल्म से ये कहकर किनारा कर लिया कि क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया. जिसके बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजेंगे. अब इस मामले को लेकर फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने चुप्पी तोड़ी. इन्होंने कहा कि फिल्म को बीच में छोड़कर मेकर्स का भारी नुकसान कराया है.
मेकर्स को भारी नुकसान
एचटी सिटी से बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा- 'अक्षय कुमार 'हेरी फेरी 3' के निर्माता भी हैं. परेश को 25 करोड़ का कानूनी मुकदमा करते हुए नोटिस भेजा है. क्योंकि उन्होंने फिल्म को छोड़कर मेकर्स को भारी नुकसान पहुंचाया है.'
अक्षय को पूरा हक
प्रियदर्शन ने आगे कहा कि 'अक्षय को ये कानूनी कदम उठाने का पूरा हक है. क्योंकि उनकी मेहनत की कमाई फिल्म में लगी है. अगर वो फिल्म को बीच में छोड़ते हैं तो इससे उन्हें काफी नुकसान होगा. ये भी बताया कि अक्षय ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से इसके राइट्स भी कानूनी तरीके से खरीदे हैं.'
मुझे कुछ खोने का डर नहीं
'नहीं पता कि ये क्यों हुआ. परेश ने हमें इस बारे में कुछ भी नहीं बताया.अक्षय ने मुझसे पहले कहा था कि मैं सुनील और परेश दोनों से बात करूं.दोनों तैयार थे. मैंने इन दोनों को 'भूत बंगला' में निर्देशित किया है. मुझे कुछ खोने का डर नहीं है. लेकिन अक्षय ने पैसे लगाए है इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया.'
पहले बता देना चाहिए था
सूत्रों की मानें तो इस मामले में कानूनी कार्रवाई से परिचित एक सूत्र ने खुलासा किया अगर परेश रावल इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते तो उन्हें कानूनी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करना होगा. साइनिंग अमाउंट एक्सेप्ट करने और निर्माता को शूट पर इतना पैसा खर्च करने से पहले ही बता देना चाहिए था.