Hera Pheri 3 को छोड़ने के बीच परेश रावल ने एक फैन के सवाल का ऐसा जवाब दिया कि उनका जवाब तेजी से वायरल हो रहा है.एक्स पर परेश रावल और इस फैन की बातचीत पर कई फैंस रिएक्ट कर रहे हैं.
Trending Photos
Hera Pheri 3 Update: परेश रावल (Paresh Rawal) और अक्षय कुमार के बीच 'हेरा फेरी 3' को छिड़ी जंग बीते कुछ दिनों में लोगों का खूब ध्यान खींच चुकी है. परेश रावल के हामी भरने के बाद 'हेरा फेरी 3' से बाहर जाना और खिलाड़ी कुमार की टीम का उन्हें लीगल नोटिस भेजना. इन सबके बीच एक फैन ने परेश रावल के फिल्म में दोबारा एंट्री को लेकर विचार करने को बोला. फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए बाबूराव ने कुछ ऐसा कमेंट लिख दिया कि उनका जवाब मिनटों में छा गया.
फैन के सवाल पर परेश रावल का जवाब
दरअसल, परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद एक फैन ने एक्स पर पोस्ट लिखा जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. एक फैन ने लिखा- 'सर, प्लीज थोड़ा सोचिए. दोबारा 'हेरा फेरी' में मूवी को ज्वॉइन करने के लिए. आप इस फिल्म के हीरो हैं. इसका जवाब देते हुए परेश रावल ने लिखा- 'नहीं, हेरा फेरी में पहले से ही तीन हीरो हैं.' परेश रावल के जवाब से लोगों ने मतलब निकाला की वो खुद को मिलाकर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को तीन हीरो काउंट कर रहे हैं. ऐसे में उनके जवाब को लेकर लोगों के बीच खलबली मच गई.
NO … There are Three Heroes in Hera Pheri . https://t.co/k7naUD5jiC
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 9, 2025
'100 डेज' के डायरेक्टर का निधन, एक्ट्रेस ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने दी श्रद्धांजलि
फैंस कर रहे रिएक्ट
परेश रावल के इस मैसेज पर लगातार फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'वो तीन हीरो आपके बराबर नहीं है सर. दूसरे ने लिखा- मोटाभाई, मुझे आपका स्टैंड पसंद आया. इसी तरह से आपने अपनी प्रोफेशनल रेप्यूटेशन बनाई है.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'सर, आपने बिना हेरी फेरी 3 बनाना सोच भी नहीं सकते. प्लीज वापस आ जाइये और इस फिल्म का दोबारा हिस्सा बन जाइये. ये तिकड़ी बाबू राव के बिना अधूरी है.'
क्यो छोड़ी परेश रावल ने हेरी फेरी 3?
परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद मेकर्स और परेश रावल के बीच के डिफरेंसेज को लेकर काफी खबरें आने लगीं. हालांकि मिड डे से बात करते हुए परेश ने इन डिफरेंसेज को लेकर बात की. परेश ने कहा कि 'मुझे पता है कि ये लोगों के लिए शॉकिंग है. प्रियदर्शन जी के साथ हम लोगों का ग्रेट कॉम्बिनेशन होता. लेकिन अब मुझे लग रहा कि इस फिल्म का पार्ट नहीं होना चाहिए. ये मेरी तरफ से फाइनल है. इस पहले मैंने कभी भी नहीं..नहीं कहा. कोई भी ये आपको नहीं बता सकता कि फ्यूचर में क्या होने वाला है.'