Hera Pheri 3: काफी समय से ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच खटपट खबरों में छाई हुई थी, जिसको लेकर सुनील शेट्टी ने भी अपना रिएक्शन दिया था. अब एक बार फिर फिल्म में परेश रावल की एंट्री खबरों में बनी हुई है. चलिए बताते हैं क्या सच में वो फिल्म में नजर आएंगे या नहीं?
Trending Photos
Paresh Rawal Comeback Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली कॉमेडी फिल्मों में से एक 'हेरा फेरी' इन दिनों अपने तीसरे सीक्वल को लेकर सुर्खियों में हैं. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं और इसके बॉक्स ऑफिस पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर कुछ समय पहले कुछ विवाद भी सामने आए थे.
ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म की तीसरे सीक्वल में ‘राजू और श्याम’ (अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी) के साथ ‘बाबू भइया’ यानी परेश रावल नजर नहीं आएंगे. इन खबरों ने फैंस का दिल भी तोड़ दिया था, क्योंकि फिल्म में ‘बाबू भइया’ के बीना कोई मजा नहीं है. बताया जा रहा था कि फिल्म को लेकर परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच कुछ खटपट हो गई थी, जो कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गई थी.
‘हेरा फेरी 3’ में फिर ‘बाबू भइया’की एंट्री
इसी बीच एक और खबर सामने आई हैं, जो हर किसी का ध्यान खींच रही है. दरअसल, अपने हालिया इंटरव्यू में परेश रावल ने साफ कर दिया है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी कर रहे हैं और फिल्म से जुड़े सारे विवाद अब सुलझ गए हैं. परेश रावल ने ‘द हिमांशु मेहता शो’ में बातचीत के दौरान बताया कि कोई विवाद नहीं था, बस कुछ चीजों को बेहतर तरीके से समझने की जरूरत थी.
कुछ चीजें करनी पड़ती हैं ‘फाइन ट्यून’
उन्होंने कहा कि जब कोई फिल्म लोगों को इतनी पसंद आती है, तो कलाकारों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. ऐसे में हर किसी को मेहनत करके दर्शकों को अच्छा कंटेंट देना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि अब सभी मुद्दे हल हो गए हैं और फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ेगी. इंटरव्यू में परेश रावल ने ये भी कहा कि फिल्म पहले से ही बननी थी, लेकिन कभी-कभी क्रिएटिव लोग जब साथ काम करते हैं, तो कुछ चीजें आपस में ‘फाइन ट्यून’ करनी पड़ती हैं.
पुराने दोस्त हैं अक्षय, सुनील और परेश
उन्होंने कहा कि डायरेक्टर प्रियदर्शन, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी उनके पुराने दोस्त हैं और सभी मिलकर अच्छा काम करना चाहते हैं. ऐसे में अब सबकुछ ठीक है और फिल्म अपने तय रास्ते पर आगे बढ़ रही है. परेश रावल की इस बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. #HeraPheri3 ट्रेंड करने लगा और लोग बाबू भइया की वापसी का जश्न मनाने लगे.
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस
फैंस ने ट्वीट करके लिखा कि अब फिल्म का मजा दोगुना हो जाएगा, क्योंकि अब पुराना तिकड़ी यानी अक्षय, सुनील और परेश फिर से साथ नजर आएगी. कुछ लोगों ने लिखा, 'अब लगेगा वाकई में 'हेरा फेरी' आ रही है'. फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का ऐलान होते ही दर्शकों में उत्साह बढ़ गया था. लेकिन जब परेश रावल के हटने की बात सामने आई थी, तो हर किसी के बीच निराशा छा गई थी.
परेश रावल ने की वापसी की पुष्टि
अब जब उन्होंने खुद वापसी की पुष्टि कर दी है, तो ये सभी के लिए राहत की बात है. इससे ये भी साफ हो गया है कि फिल्म के कलाकार और मेकर्स अब मिलकर दर्शकों को वही पुराना मजेदार अनुभव देने की तैयारी में हैं. अब जब तीनों मुख्य कलाकार एक बार फिर साथ आएंगे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल, तो उम्मीद की जा रही है कि 'हेरा फेरी 3' भी पहले दोनों पार्ट्स की तरह सुपरहिट होगी.