जितेन्द्र ने यूनीक स्टाइल से हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं हर किसी के मन में एक ही सवाल रहा है कि आखिर जितेन्द्र हमेशा सफेद रंग के ही कपड़े क्यों पहनते हैं?
Trending Photos
Jeetendra Birthday Special: जितेन्द्र अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं. 60 से 90 दशक तक उन्होंने फिल्मों में खूब काम किया. बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ जितेन्द्र ने अपने यूनीक डांस स्टेप्स से फिल्मों में चार चांद लगाए. वहीं एक खास वजह से वो हमेशा ही सुर्खियों में रहे. ये खास वजह है सफेद रंग के कपड़ों के साथ उनका लगाव. जी हां एक अर्से के बाद जितेन्द्र ने ना सिर्फ कपड़े बल्कि जूते भी पहनना शुरू कर दिया. बाद में इसे ही उनका स्टाइल स्टेटमेंट माना जाने लगा. आज जितेन्द्र अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर बात करेंगे कि आखिर जितेन्द्र के सफेद कपड़े के पहनने के पीछे कौन सा राज छिपा था?
जितेन्द्र खुद ही बता चुके हैं राज
जितेन्द्र के बारे में जब-जब किसी ने बात की तो उसके मन में ये सवाल जरूर आया कि आखिर वो हमेशा सफेद रंग के कपड़े ही क्यों पहनते हैं? जितेन्द्र ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि इसके पीछे एक खास वजह है. उनका कहना था कि शुरुआती दिनों में कोई भी स्टाइलिस्ट नहीं था तो उनका जो मन करता था वो पहन लिया करते थे. फिर किसी दिन एक शख्स ने उनसे कह दिया कि सफेद कपड़ों में वह अच्छे लगते हैं. इसके बाद से जितेन्द्र ने सफेद और हल्के रंग के कपड़े ही पहनना शुरू कर दिया.
ये भी रही वजहें
जितेन्द्र ने ये भी बताया कि सफेद रंग के कपड़ों में वह लंबे दिखते हैं. साथ ही हल्के रंग के कपड़े में वजन ज्यादा नजर आता है और इसी वजह से उन्होंने फैसला लिया कि वह अबसे इसी रंग का ही चयन करेंगे ताकि उन्हें फिट रहने के लिए एक इंस्पिरेशन मिलती रहे.
जितेंद्र की सुपरहिट फिल्में
बॉलीवुड के लेजेंड कहे जाने वाले जितेन्द्र ने साल 1964 में डेब्यू किया था। फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से जितेन्द्र ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री माली थी। साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'फर्ज' के जरिए जितेन्द्र ने स्टारडम का स्वाद चखा. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जितेन्द्र ने 'वारिस', 'परिचय', 'थानेदार', 'हमजोली', 'जैसे को तैसा' और 'आशा' में बतौर लीड एक्टर काम किया.