John Abraham: जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर 'गरम मसाला 2' या 'देसी बॉयज 2' जैसी फिल्मों काम करने को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने खुद को अक्षय से ज्यादा डिसिप्लिन्ड बताया.
Trending Photos
John Abraham On Work With Akshay Kumar: बॉलीवुड के दो मशहूर सितारे, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार कई हिट कॉमेडी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, खासकर 'गरम मसाला' और 'देसी बॉयज' में. फैंस लंबे समय से चाहते हैं कि दोनों फिर से किसी मजेदार फिल्म में साथ आएं. हाल ही में जॉन ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अक्षय के साथ अपने बॉन्ड और 'गरम मसाला 2' या 'देसी बॉयज 2' के बारे में खुलकर बात की.
जब जॉन अब्राहम से पूछा गया, 'गरम मसाला' और 'देसी बॉयज' पर कितने मीम्स वायरल होते हैं? तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि उनकी और अक्षय की केमिस्ट्री कुछ अलग ही है. उन्होंने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि किसी दो एक्टर्स के बीच वैसी केमिस्ट्री रही होगी, जैसी हमारी रही है'. जब उन्हें बताया गया, फैंस दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ देखना चाहते हैं तो, इस पर जॉन ने काफी मजेदार और दिलचस्प जवाब दिया.
अच्छा दोस्त हैं अक्षय-जॉन
उनसे पूछा गया, 'क्या दोनों साथ में फिर से कोई कॉमेडी फिल्म करेंगे?'. इस पर जॉन ने कहा, 'मैं अक्षय से कभी-कभी बात करता हूं'. उन्होंने 'देसी बॉयज' के डायरेक्टर रोहित धवन से अपनी दोस्ती के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'रोहित सिर्फ डायरेक्टर नहीं, बल्कि मेरे छोटे भाई जैसे हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और अक्सर बात करते रहते हैं. उन्होंने मेरे साथ 'देसी बॉयज' और 'ढिशूम' बनाई है, इसलिए हमारे बीच एक खास रिश्ता है'.
क्या बनेगी 'गरम मसाला 2' या 'देसी बॉयज 2'?
'गरम मसाला 2' या 'देसी बॉयज 2' बनने की पॉसिबिलिटी पर जॉन ने कहा, 'हम दोनों इन फिल्मों को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. अगर ये फिल्में बनीं, तो बहुत मजा आएगा. अक्षय के साथ काम करना मेरे लिए किसी छुट्टी पर जाने जैसा होता है. वो बहुत अच्छे इंसान हैं और उनके साथ काम करके हमेशा खुशी मिलती है'. जॉन ने ये भी बताया कि उन्हें कॉमेडी फिल्में करना बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, 'लोग थिएटर जाकर हंसना चाहते हैं'.
फिर अक्षय संग काम करना चाहते हैं जॉन
उन्होंने कहा, 'इसलिए कॉमेडी फिल्में करना मेरे लिए हमेशा मजेदार रहता है. अगर हमें सही स्क्रिप्ट मिली, तो हम जरूर एक बेहतरीन फिल्म लेकर आएंगे'. इंटरव्यू के दौरान जॉन ने अक्षय के साथ 'गरम मसाला' के एक पुराने फोटोशूट की तस्वीर को देखते गुए कहा, 'ये फोटो हमारी दोस्ती को बयां करती है. हम दोनों साथ में बहुत मस्ती करते हैं. हम सुबह जल्दी उठते हैं, रात जल्दी सोते हैं और बहुत डिसिप्लिन में रहते हैं. लेकिन मैं थोड़ा ज्यादा डिसिप्लिन्ड हूं!'.