तूफान लेकर आ रहा है Krrish 4, राकेश नहीं ऋतिक रोशन करेंगे डायरेक्शन, फैंस बोले- टूटेगा पुष्पा का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12697576

तूफान लेकर आ रहा है Krrish 4, राकेश नहीं ऋतिक रोशन करेंगे डायरेक्शन, फैंस बोले- टूटेगा पुष्पा का रिकॉर्ड

Rakesh Roshan 25 साल बाद अपने लाडले बेटे ऋतिक रोशन का बतौर डायरेक्टर डेब्यू करवाने वाले हैं. ये फिल्म वही है जिसका फैंस बीते 12 साल से इंतजार कर रहे थे 'कृष 4'.

ऋतिक रोशन और राकेश रोशन 'कृष 4' ऐलान
ऋतिक रोशन और राकेश रोशन 'कृष 4' ऐलान

Krrish 4 Announced: काफी दिनों से ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' को लेकर खबरें आ रही थीं. लेकिन अब ये आधिकारिक तौर पर कंफर्म हो गया है कि ये फिल्म बन रही है और इसके साथ ऋतिक रोशन अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे. इससे पहले आई सुपरहीरो फिल्म 'कोई मिल गया' और 'कृष' फिल्म का निर्देशन ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने किया था.

राकेश रोशन और आदित्य करेंगे प्रोड्यूस
इस मेगा बजट फिल्म को राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे. जबकि ऋतिक रोशन को उनके पिता 25 साल बाद बतौर डायरेक्टर डेब्यू करवा रहे हैं. इस बात की जानकारी राकेश रोशन ने पोस्ट से दी. इस पोस्ट में लिखा- 'डुग्गु 25 साल पहले मैंने तुम्हें बतौर एक्टर डेब्यू करवाया था और 25 साल बाद बतौर डायरेक्टर डेब्यू करवा रहा हूं. वो भी तुम्हें दो डायरेक्टर मिलकर डेब्यू करवा रहे हैं.एक तो आदित्य चोपड़ा और दूसरा मैं खुद. वो भी इस मोस्ट एम्बीशियस फिल्म कृष 4 में. तुम्हें तुम्हारे इस नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.' 

'जाके खुद ढूंढ लो...' जैसे ही पैपराजी ने गोविंदा के बारे में पूछा सवाल, सुनीता आहूजा ने मुंह बनाकर दिया जवाब

गर्लफ्रेंड सबा ने किया कमेंट 
राकेश रोशन के इस पोस्ट पर ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने हॉर्ट वाला इमोजी शेयर किया. इस फिल्म के ऐलान के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 'कृष 3' 'साल 2013 में रिलीज हो गई थी.'एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'ऋतिक एक्टर से डायरेक्टर कृष 4 के लिए बन गए. बेहतरीन न्यूज.' दूसरे लिखा- 'ये एक्साइटमेंट रियल है. ऋतिक को बतौर डायरेक्टर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. ये शानदार होने वाला है.' तीसरे ने लिखा- 'पुष्पा 2 का रिकॉर्ड टूटने वाला है.' आपको बता दें, सुपरहीरोज फिल्म में राकेश रोशन की 'कोई मिल गया' के बाद 2006 में 'कृष' आई थी. इसके बाद 'कृष 3' 2013 में आई थी. ऋतिक आखिरी बार स्क्रीन पर दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर्स' फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म हिट रही थी.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;