'शहर को बहुत पीछे छोड़ कर...', सात समंदर पार रह रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि ने आखिर क्यों कही ये बात
Advertisement
trendingNow12354875

'शहर को बहुत पीछे छोड़ कर...', सात समंदर पार रह रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि ने आखिर क्यों कही ये बात

Meenakshi Seshadri Instagram: कई साल हो चुके हैं मीनाक्षी शेषाद्रि को इंडस्ट्री छोड़े. करियर की पीक पर उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ बिजनेसमैन से शादी कर ली और सात समंदर पार घर बसा लिया. मीनाक्षी शेषाद्रि ने अब एक पोस्ट डाला है जो हर किसी का ध्यान खींच रहा.

मीनाषी शेषाद्रि का पोस्ट
मीनाषी शेषाद्रि का पोस्ट

90 के दशक में लाखों लोगों के दिल को धड़काने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि आज भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. जहां वह अपने हालचाल और कामकाज के बारे में बताती हैं. इसी राह में उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. जहां उन्होंने लंबा पोस्ट लिखकर फीलिंग्स को बयां किया है.

शादी के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि अमेरिका के टेक्सस के डलास में शिफ्ट हो गईं. यहीं वह अब रहती हैं. अब उन्होंने अपना फोटोशूट कराया और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

मीनाक्षी शेषाद्रि का पोस्ट
एक्ट्रेस ने जगह के बारे में बताया कि उन्हें यहां ऐसा लग रहा है कि जैसे वह शहर को बहुत पीछे छोड़कर किसी अलग दुनिया में हैं. मीनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक मोंटाज बनाते हुए एक रील वीडियो पोस्ट किया.

वीडियो में, एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर ब्लैक शिफली टॉप और ब्लू फ्लेयर्ड डेनिम पहने हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ है और अपने बालों को खुला छोड़ा है. साथ ही ब्लैक हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.

मीनाक्षी शेषाद्रि को कैसा लग रहा
मीनाक्षी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "एक सीक्रेट मिस्टीरियस हिडन गार्डन... दुनिया की नजरों से दूर मोस्ट सरप्राइजिंग रेल ब्रिज.. डलास के सबसे बेहतरीन सीक्रेट्स में से एक. मुझे लगा कि मैं जंगल में एक परी की तरह हूं, नेचर को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हूं. उन पेड़ों और दीवारों पर कलात्मक रचनाओं के बीच घूमते हुए, मुझे लगा कि शहर को बहुत पीछे छोड़ कर, मैं एक अलग दुनिया में हूं."

मीनाक्षी शेषाद्रि 
उन्होंने कहा, "यह बचपन की सभी कहानियों की किताबों को फिर से जीने जैसा है. मैंने पढ़ा था कि कहानी के कैरेक्टर कहां-कहां एक्सप्लोर करते हैं. मैं इस शूट को संजो कर रखूंगी और याद रखूंगी."

कब छोड़ी इंडस्ट्री
'दामिनी', 'घातक', 'घायल', 'घर हो तो ऐसा', 'आदमी खिलौना है', 'अल्लाह रक्खा', 'डकैत', 'गंगा जमुना सरस्वती', 'तूफान' जैसी कई फिल्में करने वाली मीनाक्षी ने करियर की पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.'घातक' फिल्म के बाद मीनाक्षी ने बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और फिल्मों से दूरी बना ली.

इनपुट:एजेंसी

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;