90s की वो स्टार, जिसने हिट फिल्म को खुद मारी लात, रातोंरात खुली इस हसीना की किस्मत, 1Cr के बजट में कमाए 16 करोड़
Advertisement
trendingNow12755906

90s की वो स्टार, जिसने हिट फिल्म को खुद मारी लात, रातोंरात खुली इस हसीना की किस्मत, 1Cr के बजट में कमाए 16 करोड़

Meenakshi Seshadri Rejected Tejaab: 90 की दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने सालों पहले एक ऐसी गलती की थी, जिसने एक हीरोइन का करियर बना दिया. मीनाक्षी ने साल 1998 की एक फिल्म रिजेक्ट की थी जो बाद में चलकर ना सिर्फ ब्लॉकबस्टर साबित हुई बल्कि 50 हफ्ते तक थिएटर में भी लगी रही.

मीनाक्षी की वजह से खुली इस हीरोइन की किस्मत
मीनाक्षी की वजह से खुली इस हीरोइन की किस्मत

Madhuri Dixit rejected Meenakshi Seshadri Rejected Tejaab: माधुरी दीक्षित की गिनती 90 के दशक की बड़ी हीरोइनों में होती है. अपनी जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन डांस मूव्स के जरिए माधुरी ने कम समय में ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. माधुरी के कई गाने हिट हुए, जिन्होंने सालों साल म्यूजिक चार्ट्स में जलवा बिखेरा. इन्हीं में से एक गाना था 'एक दो तीन चार पांच...' ये गाना तेजाब फिल्म का था. साल 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन एन चंद्रा ने किया था. 'तेजाब' से माधुरी दीक्षित के करियर को ऐसी किक मिली कि उनके पास बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइन लग गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए माधुरी पहली पसंद नहीं थी. 

मीनाक्षी शेषाद्रि ने इस वजह से ठुकराया था ऑफर 
मेकर्स 'तेजाब' में मीनाक्षी शेषाद्रि को लेना चाहते थे. मीनाक्षी के साथ मेकर्स की बात काफी लंबी चली, लेकिन बात नहीं बन पाई. दरअसल मीनाक्षी को जितनी फीस चाहिए थी उसके लिए मेकर्स राजी नहीं हो रहे थे. थक-हारकर वो 'तेजाब' का ऑफर माधुरी के पास ले गए. उन्होंने बिना देरी किए इस फिल्म के ऑफर के लिए हामी भर दी थी. फिल्म में माधुरी ने कमाल की एक्टिंग की. अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. वहीं माधुरी के डांस मूव्स ने लोगों को इस कदर दीवाना किया कि सालों साल ये भूले भुलाए नहीं गया. 

 

Raid 2 Box Office Day 12: अजय देवगन की 'रेड 2' ने तोड़े 'जाट' और 'केसरी 2' के रिकॉर्ड, दो हफ्ते में ही कमा लिए इतने करोड़

50 हफ्ते तक थिएटर में लगी थी 'तेजाब'
सैकनिक की रिपोर्ट की मानें तो 'तेजाब' मात्र 1.50 करोड़ रुपये में बनी थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया था. इसकी कहानी और गाने इतने कमाल के थे कि थिएटरों में धूम मच गई थी. ये फिल्म 50 हफ्ते से भी ज्यादा दिनों तक थिएटर्स में लगी हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने 16.35 करोड़ का बिजनेस किया था. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;